Rescue Operation Frees 30 Minor Dancers from Orchestra in Parsa Seven Arrested ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहीं 30 नाबालिग नर्तकियां करायी गयीं मुक्त, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsRescue Operation Frees 30 Minor Dancers from Orchestra in Parsa Seven Arrested

ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहीं 30 नाबालिग नर्तकियां करायी गयीं मुक्त

परसा थाना क्षेत्र में रविवार रात को चलाए गए छापेमारी अभियान में 30 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया। ऑर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ मिशन मुक्ति फाउंडेशन और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 9 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहीं 30 नाबालिग नर्तकियां करायी गयीं मुक्त

परसा, एक संवाददाता। परसा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रविवार की रात ऑर्केस्ट्रा में काम कर रहीं 30 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया। ऑर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली व स्थानीय पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान सात ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। कई अन्य ऑर्केस्ट्रा संचालक अपना सेंटर बंद कर फरार हो गये। दिल्ली की टीम व स्थानीय पुलिस ने मध्य रात्रि में चलाए गए अभियान के तहत अंजनी, मुजौना, बनौता, पचलख, सुगनी व स्थानीय परसा में भी छापेमारी की । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक कई अलग-अलग प्रांतों से नाबालिग लड़कियों को लाकर ऑर्केस्ट्रा का धंधा करते थे जिसके खिलाफ दिल्ली से आई मुक्ति मिशन फाउंडेशन की टीम ने स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया। जिला से पर्याप्त संख्या में आई महिला पुलिस बल के सहयोग से पूरी रात छापेमारी अभियान चलाया गया और 30 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया। आर्केस्ट्रा संचालकों की गिरफ्तारी व नाबालिग लड़कियों के रेस्क्यू की सूचना पर सोमवार की शाम सोनपुर डीएसपी नवल किशोर स्थानीय थाना पहुंचे। सभी सेे बारी-बारी से संचालकों से धंधे के संबंध में पूछताछ की। नाबालिग लड़कियों से भी देर शाम तक जानकारी ली गयी। पकड़े गए आर्केस्ट्रा संचालकों में वैशाली के भगवानपुर का शिवदयाल राम, परशुरामपुर का आलोक सिंह, वैशाली के सलेमपुर का मंजय राम, परसा के बहरमाड़र का उपेंद्र कुमार, दरियापुर के सरायसाहो का अनिल कुमार सिंह, सैदपुर का कासिम हुसैन व बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां का प्रदुम्न कुमार शामिल है। इधर पुलिस के आने की भनक लगते ही कई आसपास व प्रखंड से सटे अन्य इलाकों के संचालक भी भागने में सफल भी हो गए। फिर भी पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए सात आर्केस्ट्रा संचालकों को हिरासत में लेने में कामयाब हो गयी। ऑर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ पॉस्को एक्ट व श्रम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है जबकि पकड़े गए सभी ऑर्केस्ट्रा संचालकों को जेल भेज दिया जायेगा। सारण में 30 नाबालिग लड़कियों को ला कर काम कराने की यह पहली घटना नहीं है। हाल ही में मकेर व अमनौर में सात लड़कियों को जबरन काम कराने व उनके साथ बेहतर व्यवहार नहीं किये जाने का मामला सामने आया था। इनमें नेपाल की भी लड़कियां शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।