सोनपुर में सर्च अभियान के बाद भी बालक का शव नही हुआ बरामद
मंगलवार को कल्याणपुर में गंडक नदी में नहाते समय बालक आदित्य कुमार डूब गया। दूसरे दिन बुधवार को भी उसका शव बरामद नहीं हो सका। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं...

मंगलवार को कल्याणपुर में गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गया था बालक सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के कल्याणपुर गांव के सामने मंगलवार की शाम गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे बालक आदित्य कुमार का शव दूसरे दिन बुधवार को भी बरामद नहीं किया जा सका। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने पूरे दिन सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान नदी घाट पर बालक के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। इस संबंध में राजस्व कर्मचारी राज कमल और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद भी बालक के शव को बरामद नहीं किया जा सका। सर्च अभियान गुरूवार को भी चलाया जायेगा। गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।