मांझी के मजदूर की करंट लगने से मौत
यूपी के सिताबदियारा में मजदूरी करते समय 35 वर्षीय मजदूर लालाबाबू राम की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मांझी का निवासी था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और...

यूपी के सिताबदियारा में मजदूरी करने गया था ,परिजनों में मचा कोहराम दाउदपुर(मांझी)। सीमावर्ती प्रदेश यूपी के सिताबदियारा में मजदूरी करने गए नगर पंचायत मांझी के दक्षिण टोला निवासी एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर मांझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी स्व.महंगी राम का 35 वर्षीय पुत्र लालाबाबू राम बताया जाता है। करंट लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को चुपके से मांझी सीएचसी में लाकर भर्ती करा दिया व मौत की सूचना पाकर उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि मृतक स्थानीय हसन अली बाजार के अपने एक सहकर्मी राजमिस्त्री के साथ सिताबदियारा के टोला में मजदूरी करने गया था। परिजनों के मुताबिक मृतक भी राजमिस्त्री का ही काम करता था। वहाँ निर्माण कार्य के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया तथा बाद में घर वालों ने उसे आनन फानन में मांझी सीएचसी में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जाचं के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में सीएचसी परिसर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों के रुदन क्रन्दन से वहां का माहौल गमगीन हो गया। मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। परिवार का भरण पोषण की जिम्मेवारी उसके ही ऊपर थी। उसकी असमय मौत से परिजन व गांव के लोग बेहद मर्माहत हैं। सूचना पाकर पहुंची मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।