Transformer Fire at Reliance Trends Mall Prompt Action by Firefighters मढ़ौरा में जला ट्रांसफार्मर व जेनरेटर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTransformer Fire at Reliance Trends Mall Prompt Action by Firefighters

मढ़ौरा में जला ट्रांसफार्मर व जेनरेटर

मढ़ौरा में रिलायंस ट्रेंड्स मॉल के सामने एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। चिंगारी से जनरेटर सेट में भी आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आई। फायर ब्रिगेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा में  जला ट्रांसफार्मर व जेनरेटर

मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा की रिलायंस ट्रेंड्स मॉल के सामने लगा ट्रांसफार्मर बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से कारण जलने लगा। इससे निकली चिंगारी नीचे रखे डीजी जेनरेटर सेट पर पड़ी और जनरेटर में भी आग लग गई। यह देख दुकानों के शटर बंद होने लगे और ट्रेंड्स तथा स्मार्ट प्वाइंट के कर्मचारी अग्निशमन सिलेंडर को दुकान के अंदर से बाहर लाकर आग पर काबू पाने के लिए फायर किये। इसके बाद भी जब आग नियंत्रित नहीं हो पाया तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंचकर आग को बुझायी। इस दौरान सूचना मिलने पर बिजली ऑफिस ने बिजली की सप्लाई को तुरंत रोक दिया ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिन में करीब 40 डिग्री तापमान होने और ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक बढ़ने के कारण उक्त ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना है। ,,,,,,,,,,,,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।