Truck Crashes into House Kills Woman in Ganga Jal Village Accident घर में ट्रक घुसने से महिला की मौत, रोड जाम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTruck Crashes into House Kills Woman in Ganga Jal Village Accident

घर में ट्रक घुसने से महिला की मौत, रोड जाम

बिजली के पोल को तोड़ते हुए घुसा ट्रक में ट्रक से कुचल कर महिला की हुई मौत के बाद गमगीन परिजन पेज तीन की लीड दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहान चौक से दो सौ गज उत्तर गंगाजल गांव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 18 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
घर में  ट्रक घुसने से महिला की  मौत, रोड जाम

बिजली के पोल को तोड़ते हुए घुसा ट्रक दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव के पास हादसा दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहान चौक से दो सौ गज उत्तर गंगाजल गांव के पास अनियंत्रित ट्रक बिजली का पोल तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। ट्रक से कुचल कर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका 57 वर्षीया मीना देवी सुरेश साह की पत्नी थी। घटना गुरुवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे की है। धक्के मारने के बाद चालक फरार हो गया लेकिन लोगों ने उप चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।उप चालक राजा कुमार डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला का रहने वाला है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिघवारा- भेल्दी पथ को रात में ही जाम कर दिया।स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर सिंह,सरपंच मंटू बाबा आदि ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा। शौच करने नहीं गया होता तो पति की भी चली जाती जान मृतका अपने घर के बरामदे के बाहर खाट पर सोई हुई थी। उसका पति सुरेश साह उसी से थोड़ी दूरी पर ठेले पर सोया हुआ था। जिस समय यह घटना हुई, उसके थोड़ी देर पहले ही वह शौच करने बाहर निकला था। वह फिर सोने के लिए ठेले के पास लौट ही रहा था कि ट्रक उसके घर में घुस गया और वह चिल्लाते हुए बाहर भाग गया। इससे उसकी जान बच गई। जून में ही थी बेटे की शादी,घर में था खुशी का माहौल महिला को दो पुत्री व एक पुत्र है। एक पुत्र की मौत हो चुकी है। घर में विधवा बहू है। दूसरे पुत्र रमेश की शादी 5 जून को ही होने वाली थी। घर में खुशी का माहौल था। सामान की खरीदारी हो रही थी। इस बीच खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतका का पति मजदूरी करता है। वह भी गांव में मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाने में सहयोग करती थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीण भी काफी मर्माहत हैं। इनसेट चार महीने में ट्रक से कुचल कर तीन की हो चुकी है मौत भेल्दी-दिघवारा पथ से भारी संख्या में बालू ढोने वाले ट्रकों के परिचालन से पिछले चार महीने में तीन लोगों की जान चली गई है। गंगाजल गाव की इस महिला के पहले भगवानपुर की एक महिला और डेरनी के पकौड़ी महतो की ट्रक से कुचल कर मौत हो चुकी है। बता दें कि विगत करीब एक साल से इस सड़क से बालू लदे ट्रकों का परिचालन हो रहा है। शाम में इस सड़क में ट्रकों की लाइन लग जाती है। इस क्षेत्र के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने या उसका समय बदलने की मांग भी की थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक निर्भीकता के साथ काफी तेजी से ट्रक चलाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।