Two Murders in Dighwara and Sonpur Young Man Beaten to Death and Tea Vendor Stabbed दिघवारा में पुराने विवाद में युवक और सोनपुर में दुकानदार की हत्या, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTwo Murders in Dighwara and Sonpur Young Man Beaten to Death and Tea Vendor Stabbed

दिघवारा में पुराने विवाद में युवक और सोनपुर में दुकानदार की हत्या

दिघवारा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई, जबकि सोनपुर में एक चाय दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अवतारनगर थाना क्षेत्र के सुवर्णा गांव में 40 वर्षीय कृष्ण राय की हत्या पुरानी विवाद के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 16 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
 दिघवारा में पुराने विवाद में  युवक और सोनपुर में दुकानदार की हत्या

दिघवारा /डोरीगंज/सोनपुर ,हिटी। अवतारनगर थाना क्षेत्र के सुवर्णा गांव में शुक्रवार की रात जहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी वहीं सोनपुर के काली घाट के पास गुरुवार की रात एक दुकानदार की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। अवतार नगर थाना क्षेत्र के सुवर्णा टोला झौंवा गांव में पुराने विवाद को लेकर स्व परशुराम राय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण राय की हत्या कर दी गयी। मृतक की पत्नी तेतरी देवी के बयान पर नौ लोगों को नामजद किया गया है। इसमें सुवर्णा टोला झौवां के गणेश राय, संतोष राय, अभिमन्यु राय, महेंद्र राय, राहुल कुमार, विकास राय, राजेंद्र राय के अलावा सैदपुर झौंवा के अर्जन राय व महुआनी के मनीष कुमार सिंह शामिल हैं। दर्ज बयान में पत्नी ने बताया है कि नामजद लोग उनके पति को उठा ले गए जिसके बाद लाठी डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घायल कृष्णा राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मुफस्सिल इन्सपेक्टर अशोक कुमार, अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन, डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को समझाया । बाद में अवतारनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। सोनपुर में चाय दुकानदार की हत्या सोनपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर नगर पंचायत के हरिहरनाथ थाने के पूरब नमामि गंगे घाट के कालीघाट पर गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में एक युवक ने चाकू मारकर एक चाय दुकानदार को बुरी तरह जख्मी कर दिया। चाकू चाय दुकानदार के गर्दन पर लग गयी। घायल चाय दुकानदार को इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित युवक अरूण साह सोनपुर नगर पंचायत के मीना बाजार निवासी भोला साह का पुत्र बताया गया है। वह भी ठेला पर भूजा बेचता है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। मृतक लगभग 65 वर्षीय बबन दूबे दिघवारा थाने के खानपुर निवासी स्व. नागेश्वर दूबे का पुत्र बताया गया है। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग पहुंच गए। सूचना पर हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल और अनुमंडल अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव का हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित अरूण साह को छपरा जेल भेज दिया गया। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।