Chirag Paswan also raised questions on law and order said if we were a part of Nitish government then लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग पासवान ने भी उठाए सवाल, बोले- अगर हम लोग नीतीश सरकार का हिस्सा होते तो..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan also raised questions on law and order said if we were a part of Nitish government then

लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग पासवान ने भी उठाए सवाल, बोले- अगर हम लोग नीतीश सरकार का हिस्सा होते तो...

राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ये चिंता का विषय है। बिहार में हम लोग सरकार का हिस्सा नहीं हैं। हम लोगों को पास संख्या नहीं है। अगर हम लोग सरकार का हिस्सा होते तो और मजबूती से अपनी बात रखते।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग पासवान ने भी उठाए सवाल, बोले- अगर हम लोग नीतीश सरकार का हिस्सा होते तो...

एनडीए के सहयोगी और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटना में एशिया अस्पताल की महिला संचालिका सुरभि राज की हत्या के मामले पर कहा कि यह चिंता का विषय है और अगर ऐसी एक भी घटना घटती है, तो वह सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। हाल ही के दिनों में अनुसूचित जाति के लोगों की खासकर पासवान समाज के लोगों की चुन-चुन कर हत्याएं की गई हैं। शहरी इलाकों में भी अपराध बढ़ा है। यह यकीनन सरकार के लिए चिंता का विषय है

चिराग पासवान ने कहा कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर सरकार के लिए चिंता का विषय है। बिहार में हम लोग सरकार का हिस्सा नहीं हैं। हम लोगों को पास संख्या नहीं है। अगर हम लोग सरकार का हिस्सा होते तो और मजबूती से अपनी बात रखते। उन्होने कहा कि हमारी पार्टा का कोई सदस्य हो, गठबंधन का कोई सदस्य हो, या फिर कोई व्यक्ति जो असामाजिक सोच रखता हो। जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। किसी का भी संरक्षण किसी अपराधी के प्रति नहीं होगा।

उन्होने कहा कि चुनावी साल होने की वजह से सरकार की छवि को खराब करने के उद्देश्य से भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन लोगों को चिन्हित कर कड़ी-कड़ी सजा दी गई। जहां भी ऐसी घटना हो रही है, वहां के प्रशासन से बातचीत कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री से भी हमने आग्रह किया है कि इस बात को नियंत्रित करने की जरूरत है। ताकि भविष्य में ऐसी घटना पर लगाम लगाया जा सके। ऐसी घटना में जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, सबूत मिटाया; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश
ये भी पढ़ें:किसी को भनक तक नहीं लगी, साइलेंसर लगा गोलियों से भूना; पटना के अस्पताल में मर्डर
ये भी पढ़ें:टूट जाएगा RJD-कांग्रेस का गठबंधन, असली होली नवंबर में मनेगी; चिराग का दावा

आपको बता दें 22 मार्च को पटना में एशिया अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज की उनके चेंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने उन्हें 6-7 गोलियां मारी थीं। बताया जा रहा है कि वारदात में साइलेंसर लगी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। जिसके बाद घटना का पता भी देर में चला था।