dr surbhi murder in patna asia hospital miscreants tried to remove evidence गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, फिर सबूत मिटाने की कोशिश; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़dr surbhi murder in patna asia hospital miscreants tried to remove evidence

गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, फिर सबूत मिटाने की कोशिश; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश?

  • आम तौर पर किसी अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों की भीड़ रहती है और ऐसी जगहों पर खून कर फरार हो जाना इतना आसान नहीं होता लेकिन पटना के अस्पताल में मर्डर की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 March 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, फिर सबूत मिटाने की कोशिश; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश?

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी है। बड़ी ही खामोशी से अगमकुआं इलाक में स्थित एशिया अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि को उनके ही चैंबर में मौत की नींद सुला दिया गया। आम तौर पर किसी अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों की भीड़ रहती है और ऐसी जगहों पर खून कर फरार हो जाना इतना आसान नहीं होता लेकिन पटना के अस्पताल में मर्डर की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

डॉक्टर सुरभि की हत्या किसकी साजिश है? इसका खुलासा तो पुलिसिया जांच के बाद ही हो सकेगा। लेकिन बड़ी हैरानी इस बात को लेकर भी है कि एक भीड़भाड़ वाले अस्पताल में 7 गोलियां मारकर अस्पताल के डायरेक्टर की हत्या की गई और इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें:किसी को भनक तक नहीं लगी, साइलेंसर लगा गोलियों से भूना; पटना के अस्पताल में मर्डर

खून के धब्बे साफ करने की कोशिश

शनिवार की दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक कहा जा रहा है कि गोलियों से भून कर डॉक्टर सुरभि की हत्या के बाद मौका-ए-वारदात से खून के धब्बे भी साफ किए गए थे। कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड की जांच के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तबतक अहम सुराग भी मिटाए जा चुके थे।

पति घर पर कर रहे थे इंतजार

कहा जा रहा है कि शनिवार को अस्पताल में एक मीटिंग थी। अंदेशा है कि जिस वक्त अस्पताल के सभी स्टाफ इस बैठक में व्यस्त थे उसी वक्त इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। डॉक्टर सुरभि के पति राकेश रौशन एशिया अस्पताल के संचालक हैं। शनिवार को किसी वजह से राकेश अस्पताल नहीं आए थे। डॉ.राकेश घर पर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे लेकिन बाद में उनकी मौत की खबर सामने आई।

हत्या के पीछे किसकी साजिश

डॉ. सुरभि की हत्या के पीछे क्या मकसद है? अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इसके पीछे साजिश का भी पता लगा रही है? पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस सबूत भी नहीं लगे हैं। डॉक्टर सुरभि पटना के ही कुम्हरार इलाके की रहने वाली हैं। खून से सनी डॉक्टर सुरभि की लाश को नर्सिंग स्टाफ दीपक कुमार ने सबसे पहले देखा था। इसके बाद अस्पताल के अन्य स्टाफ और पुलिस को सूचना दी गई थी। बहरहाल मामले की तफ्तीश जारी है।