Clash between Nitish Kumar and Rabri Devi in Legislative council for Law and order छोड़ा न, तोहरा कौन चीज मालूम है; विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में भिड़ंत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Clash between Nitish Kumar and Rabri Devi in Legislative council for Law and order

छोड़ा न, तोहरा कौन चीज मालूम है; विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में भिड़ंत

  • नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच विधान परिषद में जमकर नोक झोंक हुई। राबड़ी देवी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो नीतीश कुमार उनपर बरस पड़े।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
छोड़ा न, तोहरा कौन चीज मालूम है; विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में भिड़ंत

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 13वें दिन दोनों सदनों में अपराध और कानून व्यवस्था पर दोनों सदनो में सियासी संग्राम का नजारा दिखा। विधानसभा में विपक्षी दलों ने नारेबाजी और हंगामा करते हुए वाक आउट किया तो विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आपस में भिड़ गए। राबड़ी देवी ने सरकार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया तो नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब दिया। सभापति के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होते ही राजद और विपक्षी दलों के विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खड़े हो गए और सदन के वेल में आ गए। राबड़ी देवी अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और सरकार पर गंभीर आरोप लगाने लगीं। हंगामा देख सीएम नीतीश कुमार भी खड़े हो गए। उन्होंने आपराधिक कांडों की जांच करवा कर कठोर कार्रवाई काआश्वासन दिया। कोमल हत्याकांड पर कहा कि किसी की हत्या हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। आप लोग बैठ जाइए और सदन चलने दीजिए। जवाब से विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए हंगामा जारी रखा तो नीतीश कुमार ने मोर्चा खोल दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में मोबाइल देख कर बोलने पर भड़के नीतीश, अध्यक्ष से क्या बोले

राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि आज तक इन लोगों ने किसी के लिए कोई काम किया? एक काम भी जनता की भलाई के लिए नहीं किया। इनके राज में हिंदू मुस्लिम के बीच कितना झगड़ा होता था। जब हम लोग आए तो काम शुरू किया। इन लोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है। आप लोगों ने तो आजतक कोई काम किया ही नहीं। आप लोग बोलकर पब्लिशिटी पाना चाहते हैं। लेकिन लोग सबकुछ समझ रहे हैं। किसी को बचाया नहीं।

खांटी अंदाज में नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा कि छोड़ा न, तोहरा कौन चीज मालूम है। आप क्या थे, कउची के लिए मुख्यमंत्री बने। आपके पति जब हटाए गए तो आप बन गए। हटे तो घरवे के आदमी को बना दिया।

ये भी पढ़ें:पटना में निशांत को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, दो मांगें भी रखी
ये भी पढ़ें:टाइगर अभी जिंदा है, ED की पूछताछ के बाद लालू के समर्थन में पटना में लगे पोस्टर

इधर सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे बिहार में आए दिन बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही हैं। सरकार से अपराध कंट्रोल नहीं हो रहा है। कागज पर कहता है कि सब हो रहा है लेकिन कहीं कुछ नहीं हो रहा। बिहार में महाजंगलराज है। बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को उकसा रहे हैं