Class 5 student brutally beaten up in School unconscious after head injury मामूली बात पर 5वीं के छात्र को स्कूल में पीट-पीटकर बेहोश किया, सिर फूटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Class 5 student brutally beaten up in School unconscious after head injury

मामूली बात पर 5वीं के छात्र को स्कूल में पीट-पीटकर बेहोश किया, सिर फूटा

दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा स्थित एक प्लस टू स्कूल में 5वीं के छात्र की एक शख्स ने बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडा लगने से छात्र का सिर फूट गया और वह मैदान में बेहोश होकर गिर पड़ा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, सिंहवाड़ा (दरभंगा)Mon, 7 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
मामूली बात पर 5वीं के छात्र को स्कूल में पीट-पीटकर बेहोश किया, सिर फूटा

बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शंकरपुर पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरा के 5वीं के छात्र आदर्श कुमार को सोमवार को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया गया। बताता गया कि छात्र ने मिड डे मील के समय स्कूल की बाउंड्री के पास के खेत में लगाए गए केले के पेड़ से एक पत्ता काट लिया था। पत्ता काटने की जानकारी मिलते ही केले के पेड़ के मालिक ने डंडे से छात्र के सिर पर हमला कर दिया। इससे छात्र का सिर फूट गया और इससे वह बेहोश होकर मैदान में ही गिर गया।

जानकारी मिलते ही वहां शिक्षकों एवं छात्रों की भीड़ जमा हो गई। छात्र के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीण गांव के ही श्याम बाबू सिंह को आरोपी बताकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इधर, लोगों की भीड़ देखकर आरोपी मौके से भाग निकला।

ये भी पढ़ें:पटना में राहुल गांधी की बैठक के दौरान हंगामा, अखिलेश सिंह के समर्थक की पिटाई

सूचना मिलते ही 112 नंबर डायल की सिंहवाड़ा पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंच गई। पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। गंभीर रूप से जख्मी गांव के ही पंकज कुमार सिंह के पुत्र आदर्श कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:हाजिरी बना स्कूल से गायब , एस सिद्धार्थ ने फोन किया तो दुकान पर मिले हेडमास्टर

विद्यालय के हेडमास्टर विमल कुमार विमलेंदु ने बताया कि विद्यालय में अभी स्थिति सामान्य हो गई है। उन्होंने घटना की सूचना अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी है। बीईओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में पड़ताल की जा रही है।