couple consume posion in bihar banka district wife dead बिहार में कपल के बीच कलह, दोनों ने खा लिया जहर; पत्नी की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़couple consume posion in bihar banka district wife dead

बिहार में कपल के बीच कलह, दोनों ने खा लिया जहर; पत्नी की मौत

  • कृति कुमारी का मायका बौंसी थाना क्षेत्र के झपनियां गाँव में है। कृति कुमारी की शादी एक साल पहले हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पंजवारा पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज प्रतिनिधि, पंजवारा, बांकाWed, 2 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कपल के बीच कलह, दोनों ने खा लिया जहर; पत्नी की मौत

बिहार में पति-पत्नी के आपसी कलह में बड़ी घटना हुई है। बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी कलह में दोनों ने जहर खा लिया। जिसमें पत्नी कृति कुमारी (19 उम्र) की मौत हो गई। जबकि पति संतोष मंडल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। कृति कुमारी का मायका बौंसी थाना क्षेत्र के झपनियां गाँव में है। कृति कुमारी की शादी एक साल पहले हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पंजवारा पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
ये भी पढ़ें:बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा