darbhanga mayor anjum ara should throw out from jdu said ashok choudhary after her holi and namaz remarks दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी ने जेडीयू से निकालने कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़darbhanga mayor anjum ara should throw out from jdu said ashok choudhary after her holi and namaz remarks

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी ने जेडीयू से निकालने कहा

  • नीतीश सरकार के मंत्री और पार्टी नेता अशोक चौधरी ने होली और नमाज को लेकर बयान देने वाली दरंभगा की मेयर अंजुम आरा को पार्टी से निष्कासित कर देने की बात कही है। अशोक चौधरी ने कहा कि दरभंगा मेयर को पार्टी से निकाल देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी ने जेडीयू से निकालने कहा

नमाज के लिए होली ब्रेक लेने की सलाह देने वाली दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर बवाल बढ़ गया है। अंजुम आरा जदयू की नेता भी हैं। लेकिन अब अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की बात कही जाने लगाी है। नीतीश सरकार के मंत्री और पार्टी नेता अशोक चौधरी ने अंजुम आरा को पार्टी से निष्कासित कर देने की बात कही है। अशोक चौधरी ने कहा कि दरभंगा मेयर को पार्टी से निकाल देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इधर दरभंगा मेयर के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन जीने वाले ऐसे नेताओं को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। होली पर्व के मौके पर सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ होली खेलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नमाज के लिए दो घंटे का होली ब्रेक कर लें, मस्जिद से दूर रहें; मेयर की अपील

बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दरभंगा मेयर के बयान को भड़काऊ कहा है। नितिन नवीन ने कहा कि सरकार दरभंगा मेयर के बयान पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। मुस्लिम भाई निकल कर नमाज पढ़ने जाएं तो किसको आपत्ति होगी, किसी ने रोक नहीं लगाई है। इसपर जदयू की नेता और मंत्री मदन सहनी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई परेशानी ना हो, होली भी होगी और जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी।

गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं मेयर - बचौल

इस मसले पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि दरभंगा मेयर की बात किसी तरह से स्वीकार नहीं है। यह लोग आग लगाने वाली बात कर रहे हैं। गजवा-ए-हिंद और खलीफागिरी तथा इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं जिसका प्रतिक्रार होगा। धर्मनिरपेक्षता के ठेकेदार जो लोग मेरी बात पर बयान दे रहे थे उन लोगों की बकार क्यों बद हो गई? वोट बैंक की लालच में जुबान पर ताला क्यों लग गया? उनको भी दरभंगा की मेयर पर बोलना चाहिए कि मेयर के बारे में उनका क्या विचार है? मेयर के परिवार की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं। उनका परिवार भी संदिग्ध है। इसकी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:होली पर ब्रेक वाले दरभंगा मेयर के बयान पर पटना तक बवाल, BJP ने मोर्चा खोला