जुमे की नमाज के लिए दो घंटे का होली ब्रेक कर लें, मस्जिद से दूर रहें; दरभंगा मेयर की अपील
- मेयर ने कहा कि करीब 2 घंटे का ब्रेक होना चाहिए। क्योंकि जुमा के टाइम को तो आगे किया नहीं जा सकता है। इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक होली का कार्यक्रम रोका जाए और मस्जिद तथा जहां नमाज पढ़ने जाते हैं लोग उससे थोड़ा दूरी बना कर रहा जाए।

होली पर्व और जुमे की नमाज को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। अब दरभंगा की मेयर ने सलाह दी है कि जुमे की नमाज को देखते हुए डेढ़ घंटे तक होली को रोका जाना चाहिए। दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने अपील करते हुए कहा है कि नमाज का समय तो मुकर्रर है और उसे नहीं रोका जा सकता है इसलिए होली डेढ़ घंटे तक के लिए रोक दी जाए। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि होली के दौरान किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगाकर विवाद पैदा नहीं करें। अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे को भी प्रतिबंधित किया गया है।
इस बैठक में मेयर अंजुम आरा भी मौजूद थी। लेकिन बैठक से वो अचानक बीच में ही बाहर निकल आईं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,'मैं यहीं कहना चाहती हूं कि जहां पर भी आप लोगों को जरा सा भी लगता है तो प्रशासन की मदद लीजिए ताकि कोई भी दुर्घटना होने से बचे। साढ़े बारह बजे से 2 बचे के बीच होली को रोक दिया जाए। नमाज के लिए 2 घंटे होली का ब्रेक होना चाहिए। क्योंकि जुमा के टाइम को तो आगे किया नहीं जा सकता है। इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक होली का कार्यक्रम रोका जाए और मस्जिद तथा जहां नमाज पढ़ने जाते हैं लोग उससे थोड़ा दूरी बना कर रहा जाए।'
BJP विधायक हरिभूषण बचौल ने क्या कहा था…
आपको बता दें कि होली और जुमे की नमाज को लेकर बिहार में अब तक अलग-अलग बयान आए हैं। हाल ही में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान के बाद भी काफी विवाद हुआ था। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होता है। होली साल में एक बार होता है। इसलिए बेहतर होगा कि मुस्लिम समाज घर से बाहर ना निकलें वरना कोई रंग लगा देगा तो वे इसका गलत अर्थ लगाएंगे और माहौल भी खराब हो सकता है।
हरिभूषण ठाकुर बचौल के इस बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके बाप का राज है क्या? यह बचौल कौन है? इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? मुख्यमंत्री कहां हैं? वो अचेत अवस्था में हैं क्या?