जिले के 761 शिक्षक स्थानांतरण सूची में शामिल
दरभंगा में 10225 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण सूची जारी की गई है। शिक्षकों को 10 से 20 अप्रैल के बीच विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। स्थानांतरण में शामिल शिक्षकों को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर दो शपथ पत्र...

दरभंगा। लंबी प्रतीक्षा के उपरांत प्रदेश में 10225 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण सूची जारी कर दिया गया। शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में 24 मार्च को ही बैठक मैं लिए गए निर्णय के आलोक में स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। वर्तमान में संबंधित शिक्षकों का केवल जिला आवंटित किया गया है। विभाग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच में विद्यालय आवंटन किए जाने की बात कही है। इस बीच में स्थानांतरण में शामिल शिक्षकों से दो शपथ पत्र ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। इसके पहले असाध्य रोग के आधार पर 47 नियमित शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था। इसके बाद बीएससी से बहाल असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षक स्थानांतरित किए गए थे। इस बार 10225 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है। इसमें असाध्य रोग के आधार पर 226, गंभीर बीमारी के आधार पर 937, दिव्यांगता के आधार पर 2685, मानसिक दिव्यंका के आधार पर 573, विधवा एवं परित्यक्ता के आधार पर 516 एवं पति के पदस्थापन के आधार पर 5288 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
जिले के 761 शिक्षकों का स्थानांतरण सूची में नाम है। विभाग द्वारा जारी की गई सूची के क्रम संख्या 1983 से 2743 तक दरभंगा जिले में कार्यरत शिक्षकों का नाम है। जिन्हें अंतर जिला की दरकार है. इन शिक्षकों को इस शिक्षकोष पोर्टल पर दो शपथ पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद सभी शिक्षकों का 10 से 20 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किया जाएगा। स्थानांतरण सूची शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी एवं माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। स्थानांतरण सूची में नियोजन इकाई के अधीन कार्यरत शिक्षकों का नाम अंकित नहीं है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर इस तरह की त्रुटि है तो ऐसे शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।