Allegations of Assault and Theft 10 Accused in Baheri Village Incident मारपीट व लूटपाट में दस पर दर्ज करायी एफआईआर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAllegations of Assault and Theft 10 Accused in Baheri Village Incident

मारपीट व लूटपाट में दस पर दर्ज करायी एफआईआर

बहेड़ी के अटही गांव में संजय कुमार यादव ने 10 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन लोगों ने 10 मार्च को उनके घर पर हमला किया, उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 20 March 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट व लूटपाट में दस पर दर्ज करायी एफआईआर

बहेड़ी। अटही गांव के संजय कुमार यादव ने गाली-गलौज, लूटपाट व मारपीट करने का आरोप लगाकर दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।उसने आरोप लगाया है कि दस मार्च को शाम छह बजे इसी गांव के नारायण जी यादव, अवध बिहारी यादव, श्याम बिहारी यादव सहित दस लोगों ने मिलकर उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर इन लोगों ने मारपीट करने को तैयार हो गया। बचाने के क्रम में उनकी पत्नी के साथ भी उक्त आरोपियों ने गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट किया। इन लोगों ने उनके घर से बीस हजार रूपया नगद व जेवरात लूट लिया। घर में रखे अनाज व अन्य समानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।कुछ दिन पहले इन आरोपियों ने उनके भाई विजय यादव के साथ भी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था। इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी कांड दर्ज कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।