गाली देने से रोका तो घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा
घनश्यामपुर के पोहदी बेला गांव में दबंगों ने महिला और उसके बच्चों पर हमला किया। महिला ने गाली देने से रोका तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। बेटी के कपड़े फाड़ दिए गए और बेटे की उंगली काट दी गई।...

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के पोहदी बेला गांव के पोखरिया टोला में गाली देने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके बच्चों को पीटा। महिला की बेटी के कपड़े फाड़ दिए। बेटे की उंगली चाकू से काट दी। तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक गांव के ही शत्रुघ्न लाल देव की पत्नी कृष्णा देवी ने बताया कि कुछ लोग घर के सामने गाली दे रहे थे। उन्होंने मना किया तो कुंती देवी, कौशल कुमार, केशव कुमार, अनमोल कुमार, सुजीत कुमार देव और प्रभुनन्द लाल देव ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। महिला की चीख सुनकर उसकी बेटी छत से नीचे आई। आरोपितों ने उसके कपड़े फाड़ेव बाल पकड़कर घसीटा।
बहन को पिटते देख भाई सावन कुमार देव बचाने आया तो सुजीत, केशव और कौशल ने चाकू से उसके दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली काट दी। इसके बाद तीनों को इतना पीटा कि वे बेहोश होकर गिर पड़े। आरोप है कि महिला के गले पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने शत्रुघ्न लाल देव को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तीनों जख्मियों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।