DMCH Superintendent Discovers Nursing Staff Absence During Surprise Inspection छह नर्स व आधा दर्जन ट्रॉलीकर्मी गायब, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Superintendent Discovers Nursing Staff Absence During Surprise Inspection

छह नर्स व आधा दर्जन ट्रॉलीकर्मी गायब

दरभंगा के डीएमसीएच में अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ और ट्रॉली मैन ड्यूटी से गायब पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ को फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 13 March 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
छह नर्स व आधा दर्जन ट्रॉलीकर्मी गायब

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में स्थित मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में बुधवार की सुबह अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के औचक निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था की पोल खुल गई। आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी से गायब पाई गईं। इनके अलावा छह ट्रॉली मैन भी ड्यूटी से नदारद पाए गए। नर्सिंग स्टाफ और ट्रॉली मैन को अनुपस्थित पाकर अधीक्षक आगबबूला हो गईं। उन्होंने अपनी मौजूदगी में सुरक्षा कर्मी के मार्फत मरीज को वार्ड में शिफ्ट कराया। अनुपस्थित नर्सिंग स्टाफ की सूची लेकर वे वहां से रवाना हुईं। अधीक्षक ने अनुपस्थित पाई गईं नर्सिंग स्टाफ और ट्रॉली कर्मियों की अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में परेड लगाई। उन्होंने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि वे मरीजों की सेहत से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी। दोबारा ड्यूटी से गायब पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, उन्होंने सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर को भी फटकार लगाते हुए ड्यूटी से गायब पाए गए ट्रॉली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं नर्सिंग स्टाफ से जवाब तलब किया गया है। उनके एक दिन के वेतन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।