Loric Festival Celebrated with Cultural Extravaganza and Community Feast साधु भंडारा के साथ ही लोरिक महोत्सव का हुआ समापन, उमड़ी भीड़, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLoric Festival Celebrated with Cultural Extravaganza and Community Feast

साधु भंडारा के साथ ही लोरिक महोत्सव का हुआ समापन, उमड़ी भीड़

बहेड़ी के लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव का आयोजन हुआ, जहां कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। 12 वर्षीय भोजपुरी गायक आर्यन बाबू ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन 551 साधु...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
साधु भंडारा के साथ ही लोरिक महोत्सव का हुआ समापन, उमड़ी भीड़

बहेड़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव स्थित लोरिक धाम के लोरिक महोत्सव में बुधवार की अलसुबह तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई हिंदी, मैथिली व भोजपुरी कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। जिसमें 12 वर्षीय भोजपुरी लोक गायक आर्यन बाबू ने महफिल को अपने नाम कर लिया। हर युवा, महिला पुरुष, वृद्ध सभी उनके गायकी के दीवाने हो गए। एक मजे हुए लोक गायक कलाकार की तरह वे हर तरह के गीतों को गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भक्ति गीतों के साथ ही लगावेलू तू जब लिपिस्टिक हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट, बनबू जे ज्यादा चिरैईं उरनबाज हो पूछ लीह हम हईं मरद रंगबाज हो जैसे गीतों पर युवा दर्शकों को खूब झुमाया।

इसके अलावा लोरिक महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन रामबाबू झा, गौरव ठाकुर, उषा यादव, कल्पना मंडल, मुस्कान एण्ड ग्रुप ने भी अपना जलवा बिखेरा। वीर लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक महंत रामदयाल दास ने कहा कि यदि इसी तरह के प्यार श्रद्धालुओं से मिलते रहे और लोगों की भीड़ उमड़ती रही तो और इससे ज्यादा जोश खरोश से अगले वर्ष लोरिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बीच उन्होंने प्रत्येक कलाकार व बाहरी आगंतुक को वीर लोरिक का मोमेंट तो देकर सम्मानित किया। राधा कृष्ण महायज्ञ तथा वीर लोरिक महोत्सव के समापन के अंतिम दिन बुधवार को भंडारा में 551 साधु संत व गरीब, लाचारों को भोजन करवाया गया। वीर लोरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष यादव ने इनाय, पवरा, मधुवन, बाड़ा, बघौनी, बहेड़ी बाजार, बनीमा बांध, शेर, बिजुलिया, बराही, मट्ठारही, बेलही, नरसर, झरबरिया, अमता, गंगदह, शिवराम, चनमाना, पार मिटुनियां, नौडेगा, सलहा, बैद्यनाथ पुर, रजवारा, रामपुर, इटवा, शिवनगर, साहो, पड़री, सिमरा, सौंआ, अरगा, उसरी, नवटोलिया, गौड़ा, बंदा, मजरगाही, कमलपुर, मनोर भौराम, अम्मा बिजुलिया, देकुली, जगन्नाथ पुर, गनौरा, तरवारा, सिहौल, लोहनी, रामनगर, कमरकला आदि सैकड़ो गांव के लाखों श्रद्धालुओं को राधा कृष्ण महायज्ञ तथा लोरिक महोत्सव को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष रामानंद यादव, महासचिव राजीव कुशवाहा, सचिव रमेश कुशवाहा, रामपदारथ यादव, प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी के प्रतिनिधि नीतीश कुमार यादव, महासचिव राजीव कुशवाहा, पंसस प्रतिनिधि प्रमोद यादव, ललित यादव, राम बहादुर यादव, ध्यानी मंडल आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।