Three Players from Darbhanga Selected for Bihar Visually Impaired Cricket Team बिहार दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट टीम में दरभंगा के तीन खिलाड़ी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsThree Players from Darbhanga Selected for Bihar Visually Impaired Cricket Team

बिहार दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट टीम में दरभंगा के तीन खिलाड़ी

दरभंगा के राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के तीन खिलाड़ियों को बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है। इनका चयन मुजफ्फरपुर में आयोजित बैठक में किया गया। यह चयन न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 10 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बिहार दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट टीम में दरभंगा के तीन खिलाड़ी

दरभंगा। बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम में दरभंगा स्थित राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के तीन खिलाड़ियों नवीन कुमार, मास्टर बिहारी और रवि कुमार को चयनित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह बिहार दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव राकेश किरण झा ने बताया कि टीम का चयन मुजफ्फरपुर में गुरुवार को टीम के मुख्य कोच श्रीकांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक के दौरान किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार टीम में चयनित इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है। इनका चयन न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे ज़िले के लिए गौरव की बात है। बताया कि बिहार टीम का चयन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 12 व 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो अंतरराज्यीय दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट मैचों के लिए किया गया है। कहा कि सभी खिलाड़ियों का चयन निष्पक्षता और प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य दृष्टि दिव्यांग खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाना है। चयन प्रक्रिया में बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय कुमार चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। टीम 11 अप्रैल को मिर्ज़ापुर के लिए प्रस्थान करेगी और दो दिवसीय अंतरराज्यीय शृंखला में भाग लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।