नभरपट्टी गांव में डूबने से दव्यिांग बालक की मौत
अलीनगर के नभरपट्टी गांव में, 10 वर्षीय दिव्यांग रमन कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। मां और नानी के खेत जाने के दौरान वह शौच के लिए तालाब के पास गया और फिसलकर...

अलीनगर। थाना क्षेत्र के नभरपट्टी गांव में गुरुवार की सुबह दुखी राम के 10 वर्षीय दव्यिांग नाती रमन कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गई। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जाता है कि बालक घनश्यामपुर थाने के लगमा गांव निवासी ललित राम एवं महारानी देवी का छोटा पुत्र था। एक सप्ताह पहले ही वह अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। गुरुवार की सुबह मां और नानी खेत चली गई। इसी बीच वह शौच के लिए बगल के एक तालाब के पास चला गया। शौच के क्रम में फिसलकर अधिक पानी में चले जाने से उसके डूबने से मौत की आशंका जतायी जा रही है। सूचना मिलते ही खेत से दौड़ी आई मां महारानी देवी, नाना दुखी राम एवं नानी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। बता दें कि दो वर्ष पूर्व इसी बालक की एक बहन की भी मौत भी इसी तालाब में डूबने से हो गई थी। मुखिया अनुराधा सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। थानाध्यक्ष विनय मश्रिा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।