Water Crisis and Encroachment Issues in KM Tank Laheriasarai केएम टैंक में अतिक्रमण व पेयजल का गंभीर संकट, हांफ रहे चापाकल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWater Crisis and Encroachment Issues in KM Tank Laheriasarai

केएम टैंक में अतिक्रमण व पेयजल का गंभीर संकट, हांफ रहे चापाकल

लहेरियासराय के केएम टैंक मोहल्ले में अतिक्रमण और पेयजल की गंभीर किल्लत बनी हुई है। लोगों का कहना है कि सड़कें और नाले दुरुस्त हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण आवाजाही में कठिनाई हो रही है। बुडको द्वारा शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 26 April 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
केएम टैंक में अतिक्रमण व पेयजल का गंभीर संकट, हांफ रहे चापाकल

लहेरियासराय प्रशासनिक मुख्यालय से सटे केएम टैंक शहर का विकसित मोहल्ला माना जाता है। लोग बताते हैं कि सड़क-नाला दुरुस्त है पर अतिक्रमण व पेयजल की किल्लत समस्या बनी है। अतिक्रमण की वजह से आवाजाही में कठिनाई होती है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि लहेरियासराय से बहेड़ी जाने वाली सड़क, जेल रोड, लोहिया चौराहा, गुदरी बाजार आदि जगहों पर अतिक्रमण पसरा है। फुटपाथ गायब हो चुके हैं और सड़क जाम रहता है। लोग बताते हैं कि जाम के कारण बाजार से दैनिक जरूरतों का सामान खरीदकर लाना चुनौती बन गयी है। बाजार से आने-जाने में मन खिन्न हो जाता है। कार-बाइक से जाने पर पार्किंग की जगह नहीं मिलती है। मोहल्लावासी अक्षय कुमार उर्फ अभिषेक, चंद्रप्रकाश सिन्हा, कृष्ण मोहन सिंह आदि बताते हैं कि शिकायत करने पर निगम का धावा दल अतिक्रमण हटाने की खानापूरी करता है। पुलिस व बुलडोजर के संग धावा दल की टीम पहुंचती है और दिखावटी तोड़-फोड़कर, एकाध ठेला-खोंमचा जब्त कर चला जाता है। फिर चंद घंटों में ही अतिक्रमणकारी दोबारा काबिज हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले का भीतरी हिस्सा जितना व्यवस्थित है, बाहरी हिस्सा उतना ही अस्तव्यस्त है। जेल कोना से लोहिया चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण है। सड़क के बीच का हिस्सा टेंपो-टोटो से भरा रहता है। उन्होंने बताया कि स्थिति यह है कि 100-200 मीटर की दूरी पैदल तय करने में भी लोगों को 30 से 40 मिनट लग रहा है। वाहनों के हॉर्न का तीखा शोर, दमघोंटू धुआं व तीखी धूप में लोग बिलबिलाने लगते हैं। इसके बावजूद अतिक्रमण को स्थायी तौर पर हटाने या व्यवस्थित करने की पहल नहीं हो रही है।

वाटर कनेक्शन लाइन बिछाकर गायब है बुडको: लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ किनारे स्थित केएम टैंक दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 47 का हिस्सा है। मोहल्ला निवासी खुशबू देवी, उज्ज्वल कुमार, मीना देवी, सुनीता देवी, किरण कुमारी, प्रवीण कुमार आदि बताते हैं कि गर्मी आते ही इस वर्ष भी पेयजल की किल्लत गंभीर हो गई है। चापाकल-मोटर दोनों फेल है और लोग सबमर्सिबल-वाटर टैंकर के सहारे दैनिक जरूरत पूरी कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले मोहल्ले में बुडको (बिहार अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) ने हर घर नल योजना का काम शुरू किया। इसे देख मोहल्ले के करीब डेढ़-दो सौ परिवार खुश थे। जब पाइपलाइन घरों तक पहुंच गई तो लोग सोच रहे थे कि इस वर्ष गर्मी में पानी भरी बाल्टी लेकर घर आने-जाने की जिल्लत से छुटकारा मिल जाएगा, पर अब तक किसी भी घर में जल-नल योजना से पानी नहीं टपक सका है। बुडको के कर्मी घर के सामने बिना टोंटी के नल लगाकर गायब हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोग इसकी शिकायत कई बार स्पााीय नथर्षद व नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

बोले जिम्मेदार

केएम टैंक मोहल्ले में भी अन्य मोहल्लों की तरह टैंकर से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा सबमिर्सबल बोरिंग भी गड़वायी गयी है। नगर निगम की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण भी हटवाया जाता है।

-रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।