Dr Surabhi Raj murder husband love affair with hospital lady staff police arrested स्टाफ से अफेयर में क्रिमिनल बना अस्पताल मालिक, सुरभि मर्डर में सनसनीखेज खुलासा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Dr Surabhi Raj murder husband love affair with hospital lady staff police arrested

स्टाफ से अफेयर में क्रिमिनल बना अस्पताल मालिक, सुरभि मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एशिया अस्पताल की संचालिका डॉ. सुरभि राज के मर्डर में उनके पति एवं अस्पताल मालिक राकेश रौशन के अवैध संबंध और कुछ वित्तीय कारणों की बात सामने आ रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 March 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
स्टाफ से अफेयर में क्रिमिनल बना अस्पताल मालिक, सुरभि मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

बिहार की राजधानी पटना के हाई प्रोफाइल डॉ. सुरभि राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एशिया अस्पताल की संचालक डॉ. सुरभि की हत्या उसके पति के अवैध संबंधों के चलते हुई। पुलिस ने डॉक्टर के पति एवं अस्पताल के मालिक राकेश रौशन, देवर रमेश उर्फ अतुल कुमार और अस्पताल के कर्मियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश रौशन का अस्पताल की एक महिला कर्मचारी के साथ अफेयर चल रहा था। पत्नी डॉ. सुरभि इसका विरोध कर रही थी। बताया जा रहा है कि गैर महिला के प्रेम में अंधे हुए पति ने ही डॉक्टर को ठिकाने लगाने की साजिश रच दी। पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे आर्थिक कारणों की भी आशंका जताई है। एसएसपी ने दावा किया कि पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

सुरभि राज हत्याकांड में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें पति राकेश रौशन और देवर अतुल कुमार के अलावा एशिया अस्पताल की एक महिला स्टाफ और दो अन्य कर्मी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को एशिया अस्पताल में गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो डॉ. सुरभि राज की हत्या की बात सामने आई। उनकी पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

सुरभि के पिता राजेश सिन्हा की शिकायत के आधार पर अगमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बेटी की हत्या में अस्पताल के स्टाफ का हाथ होने का शक जताया था। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच की और चार दिन बाद जो खुलासे किए वो चौंकाने वाले निकले।

ये भी पढ़ें:सुरभि राज मर्डर: सस्पेंस खत्म, प्लान बनाने वाला पति, देवर और महिला स्टाफ अरेस्ट
ये भी पढ़ें:हत्या से पहले सुरभि को बेरहमी से पीटा था; पटना का कोल्ड ब्लडेड मर्डर

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार शाम में मीडिया से बातचीत में कहा कि अवैध संबंध और वित्तीय अनियमितता हत्या की वजह हो सकती है। इस हत्याकांड में अस्पताल का एचआर मैनेजर भी गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पांचों को सबूत मिटाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सुरभि राज पर गोली किसने चलाई, यह भी पता नहीं चल पाया है।

हालांकि, एसएसपी ने इस हत्याकांड में बाहरी लोगों की भूमिका से इनकार कर दिया और कहा कि अस्पताल से जुड़े लोग ही इस वारदात में शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही गोली चलाने वाले को भी पकड़ लिया जाएगा।