Surbhi Raj murder case Patna police arrests hospital owner Husband woman staff सुरभि राज मर्डर: सस्पेंस खत्म, पति का था प्लान, हत्या में साथी देवर और महिला स्टाफ समेत पांच गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Surbhi Raj murder case Patna police arrests hospital owner Husband woman staff

सुरभि राज मर्डर: सस्पेंस खत्म, पति का था प्लान, हत्या में साथी देवर और महिला स्टाफ समेत पांच गिरफ्तार

  • पटना पुलिस ने चार दिन पहले एक प्राइवेट अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की हत्या का सस्पेंस खत्म कर दिया है। मर्डर की साजिश में सुरभि के पति राकेश रौशन, देवर रमेश कुमार, अस्पताल की एक महिला स्टाफ समेत पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 March 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
सुरभि राज मर्डर: सस्पेंस खत्म, पति का था प्लान, हत्या में साथी देवर और महिला स्टाफ समेत पांच गिरफ्तार

पटना के हाईप्रोफाइल सुरभि राज मर्डर केस का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अस्पताल संचालिका सुरभि के पति राकेश रौशन, देवर रमेश कुमार, अस्पताल की एक महिला स्टाफ समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने चार दिन पुराने इस सनसनीखेज मर्डर का मंगलवार को जब खुलासा किया तो पति ही प्लानर निकला। हत्या किसने की, हत्या की वजह क्या है और दूसरी चीजें कुछ देर में साफ हो जाएंगी। शनिवार को सुरभि को अस्पताल में उनके दफ्तर में कई गोलियां मारी गई थीं। अस्पताल स्टाफ द्वारा गोलियों की आवाज नहीं सुनने और सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण मर्डर का यह केस काफी सस्पेंस भरा दिख रहा था।

एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की हत्या में कई अजीब संयोग से पुलिस को पहुंचते ही अंदर के खेल का शक हो गया था। हत्या की जगह के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। घटनास्थल की साफ-सफाई की गई थी और बहाना बनाया गया कि सुरभि के गिरने से खून बहा था इसलिए सफाई की गई, गोली का पता नहीं चला। पोस्टमार्टम में पता चला कि मर्डर से पहले सुरभि के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। सुरभि के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्हें गोलियां पिटाई के बाद मारी गईं। पिस्टल में साइलेंसर का इस्तेमाल हुआ।

हत्या से पहले सुरभि को बेरहमी से पीटा था; खराब मिले CCTV कैमरे, पटना का कोल्ड ब्लडेड मर्डर

सुरभि की हत्या के तार करीबियों से जुड़ने के संकेत मिल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कातिल ने वारदात से पहले ही सब कुछ तय कर रखा था। जहां हत्या हुई, उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। इससे पुलिस को पता नहीं चले कि वहां कौन आया या गया था। शातिराना अंदाज में सबूत मिटाने की भी कोशिश हुई। जिस कमरे में सुरभि को मारा गया, वहां से खून और अन्य साक्ष्य को धो दिया गया। पुलिस को पता चला कि सफाई का काम अस्पताल के कर्मचारियों ने ही किया। पुलिस ने अस्पताल की एक महिला कर्मी को पहले ही हिरासत में ले लिया था, जिसकी गतिविधियां संदेहास्पद लग रही थी।

गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, फिर सबूत मिटाने की कोशिश; सुरभि राज का मर्डर किसकी साजिश?

सुरभि के पिता राजेश सिन्हा के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पिता ने हत्या की साजिश में अस्पताल के कर्मचारियों के शामिल होने का संदेह जताया था। सुरभि के पिता ने पुलिस से कहा था कि उनके दामाद राकेश रौशन ने शनिवार दोपहर फोन कर बेटी के गिरने और बेहोश होने की सूचना दी थी। सूचना पर जब वो अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:झोलाछाप से दूर रहो, नहीं तो IMA मदद नहीं करेगा; मर्डर के बाद डॉक्टरों को नसीहत
ये भी पढ़ें:किसी को भनक तक नहीं लगी, साइलेंसर लगा गोलियों से भूना; पटना के अस्पताल में मर्डर
ये भी पढ़ें:पटना में अस्पताल की महिला संचालक की हत्या, चेंबर में घुसकर बरसाईं गोलियां