झोलाछाप से दूर रहो, नहीं तो IMA मदद नहीं करेगा; सुरभि राज मर्डर के बाद डॉक्टरों को दो टूक नसीहत
- पटना में शनिवार को एक प्राइवेट अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या के बाद आईएमए ने डॉक्टरों को चेताया है कि झोलाछाप लोगों से दूर रहें नहीं तो कल को किसी कांड में फंसे तो एसोसिएशन मदद नहीं करेगा।

पटना में तथाकथित महिला डॉक्टर सुरभि राज की हत्या के बाद किसी तरह के आंदोलन या बयान जारी करने से मना करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बिहार शाखा ने राज्य के डॉक्टरों से झोलाझाप चिकित्सकों (क्वैक) से दूर रहने और उनसे किसी तरह का पेशेवर संबंध नहीं रखने की अपील की है। शनिवार को पटना में एक निजी अस्पताल की निदेशक सुरभि राज को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। अब तक पुलिस को हत्या के इस केस में कोई सुराग नहीं मिला है।
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और बिहार शाखा के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा है- “हम अपने डॉक्टरों से अपील करते हैं कि वो क्वैक से संबंध ना रखें। अगर डॉक्टर ऐसा करते हैं और कल को कुछ ऐसा-वैसा हुआ तो आईएमए उनका साथ नहीं देगा।” डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि सुरभि राज और उनके पति राकेश रोशन झोलाझाप डॉक्टर हैं। आईएमए उनके लिए आवाज नहीं उठाएगा क्योंकि मेडिकल के पेशे से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
सुरभि हत्याकांड: अस्पताल के CCTV में नहीं दिखा संदिग्ध; पुलिस को इन पर है मर्डर का शक
आईएमए के बिहार अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने भी सुरभि राज हत्याकांड से संगठन को दूर रखा है। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा है कि सरकार को इस तरह का अस्पताल चलाने वालों के कामकाज की उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खास तौर पर जो लोग डॉक्टर नहीं हैं लेकिन अस्पताल चला रहे हैं, उनके हॉस्पिटल की तय मानकों के आधार पड़ताल होनी चाहिए और देखना चाहिए कि वो स्टैंडर्ड मेडिकल मानक पूरा करते हैं या नहीं।
गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, फिर सबूत मिटाने की कोशिश; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश?
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि जहां हत्या हुई है उस अस्पताल को कोई डॉक्टर नहीं चला रहा था। असल में वो जगह झोलाछाप डॉक्टरों का अस्पताल था जहां शायद केस टू केस डॉक्टरों को पार्ट टाइम बेसिस पर बुलाया जाता रहा होगा। अजय कुमार ने साथी डॉक्टरों से अपील की है कि झोलाछाप डॉक्टरों और उनके अस्पताल या क्लिनिक से दूर रहें। उन्होंने कहा कि आईएमए कोई तरीका निकालेगा जिससे उसके सदस्य डॉक्टर झोलाछाप लोगों के चक्कर में ना फंसें। उन्होंने कहा कि शनिवार को जो हत्या हुई वो एक आपराधिक वारदात है जिसमें मृतक डॉक्टर नहीं थी इसलिए आईएमए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।