man murder and dead body hang on a mango tree in bihar vaishali district मर्डर कर डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया, खौफनाक वारदात से दहला बिहार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man murder and dead body hang on a mango tree in bihar vaishali district

मर्डर कर डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया, खौफनाक वारदात से दहला बिहार

  • सौरभ कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही असुरार गांव निवासी बताया गया है। शिवरात्री के दिन ही सौरभ ने दुकान खोली थी। अब इसी दुकान के पीछे स्थित एक पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई हालत में मिली है। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वैशालीMon, 24 March 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
मर्डर कर डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया, खौफनाक वारदात से दहला बिहार

बिहार में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक युवक की हत्या कर उसकी डेड बॉडी को आम के पेड़ पर टांग दिया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड से इलाके के लोग दहल उठे हैं। दरअसल वैशाली जिले के भगवानपुर में दुकानदार की हत्या कर शव को दुकान के पीछे आम के पेड़ पर टांग दिया गया।

पेड़ पर लटक रहे शव को देखने के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। मृत युवक का नाम सौरभ कुमार और उम्र 24 साल बताई जा रही है। सौरभ कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही असुरार गांव निवासी बताया गया है। शिवरात्री के दिन ही सौरभ ने दुकान खोली थी। अब इसी दुकान के पीछे स्थित एक पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई हालत में मिली है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास
ये भी पढ़ें:बिहार में खपत से दोगुनी होगी बिजली आपूर्ति, इन जिलों में बन रहे 10 पावर ग्रिड

इस वारदात के बाद सौरभ के परिजनों और आसपास के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए लगों ने नेशनल हाइवे-22 पर शव रख दिया है और एनएच को जाम कर दिया है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है और साथ ही साथ जाम हटाने की भी कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:डॉ. सुरभि हत्याकांड: CCTV में नहीं दिखा संदिग्ध;पुलिस को इन पर है मर्डर का शक