new 166 city bus in bihar women and students and get pass from mobile app गुड न्यूज! बिहार में चलेंगे 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़new 166 city bus in bihar women and students and get pass from mobile app

गुड न्यूज! बिहार में चलेंगे 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास

  • पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही कार्ड पास सभी बसों में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड पर भी उपलब्ध है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 24 March 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार में चलेंगे 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास

बिहार में सिटी बस में महिलाओं और विद्यार्थियों को अब रियायती पास की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा एसी और नॉन एसी बस दोनों में उपलब्ध कराई गई है। यह बिहार के सभी जिला मुख्यालय में लागू होगी। महिलाओं के अलावा कॉलेज और स्कूल के छात्राओं के लिए पास की सुविधा होगी। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को भी सिटी बस में पास मिलेगा।

बता दें कि जल्द ही बिहार में 166 सिटी बस शुरू होने जा रही है। इनके अलावा पहले से चल रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तमाम बसों में यह सुविधा दी गयी है। एसी और नॉन एसी बस में पास का शुल्क क्या होगा, इसकी सूची जा कर दी गयी है। महिलाओं को सिटी बस में विशेष छूट मिलेगी। सीट आरक्षण के साथ ही शुल्क भी कम लगेगा। पास के लिए पैसेंजर चाहे तो मासिक पास के साथ एक दिन का भी पास ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रेलवे क्लेम घोटाला, पटना समेत चार शहरों में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मिलेगी पास सुविधा

पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही कार्ड पास सभी बसों में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड पर भी उपलब्ध है। पैसेंजर की सुविधा के लिए सिटी बस में उपलब्ध बार कोड को स्कैन कर टिकट राशि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से यात्री किसी भी मार्ग पर टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

मासिक पास का कितना किराया

श्रेणी - नॉन एसी - एसी

सामान्य - 600 - 900

महिला - 550 -850

ट्रांसजेंडर - 550 - 850

छात्र - 500 - 750

छात्रा - 450 - 700

एडिशनल डीटीओ, पटना, पिंकू कुमार ने कहा कि सभी सिटी बस में पास की सुविधा मिलेगी। पास के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से बनवा सकते हैं। मोबाइल मासिक पास खरीद सकते हैं। सभी बसों में कार्ड पास उपलब्ध है।बांकीपुर बस स्टैंड जाकर भी पास प्राप्त किया जा सकता है।

बस कहां तक पहुंची है, इसे अब ट्रैक करके देख सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गयी है। क्यूआर कोड को स्कैन करके बस की ट्रैकिंग की जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल से बस का लाइव लोकेशन भी देखा जा सकता है। पैसेंजर की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जीपीएस सिस्टम से बस का रियल टाइम लोकेशन देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ राहत शिविर के बिल में फर्जीवाड़ा, खानपान और पंडाल में गड़बड़ी
ये भी पढ़ें:बिहार में खपत से दोगुनी होगी बिजली आपूर्ति, इन जिलों में बन रहे 10 पावर ग्रिड