Woman hospital manager murdered in Patna shot inside hospital commotion ensued पटना में अस्पताल की महिला संचालक की हत्या, चेंबर में घुसकर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman hospital manager murdered in Patna shot inside hospital commotion ensued

पटना में अस्पताल की महिला संचालक की हत्या, चेंबर में घुसकर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

पटना के अगमकुआं थाना इलाके में धनुकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल की महिला संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुरभि राज को बदमाशों ने 6-7 गोलियां मारी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
पटना में अस्पताल की महिला संचालक की हत्या, चेंबर में घुसकर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

राजधानी पटना के अगमकुआं थाना इलाके में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर सुरभि पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं। संचालिका अपने अपने चेंबर में खून से लथपथ पाई गई और उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।