ED quizzes Rabri Devi and Tej Pratap Yadav separately in Land for Job case with specific questions चाय-पानी पूछा और दाग दिए ये 7 सवाल, अलग कमरों में राबड़ी और तेज प्रताप यादव का ED से सामना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़ED quizzes Rabri Devi and Tej Pratap Yadav separately in Land for Job case with specific questions

चाय-पानी पूछा और दाग दिए ये 7 सवाल, अलग कमरों में राबड़ी और तेज प्रताप यादव का ED से सामना

  • रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में ईडी की टीम पटना में एक साथ दो अलग कमरों में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके पूर्व मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ कर रही है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
चाय-पानी पूछा और दाग दिए ये 7 सवाल, अलग कमरों में राबड़ी और तेज प्रताप यादव का ED से सामना

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नौकरी के बदले में जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से लगातार पूछताछ कर रही है। पटना में ईडी के दफ्तर में राबड़ी और उनके पूर्व मंत्री बेटे तेज प्रताप मंगलवार की सुबह पहुंचे थे और दोनों से एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरों में पूछताछ चल रही है।

तेज प्रताप यादव से क्या पूछा गया है, ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन राबड़ी देवी से अब तक ईडी के अफसरों ने चाय और पानी पूछने के अलावा सात सीधे सवाल किए हैं। अभी राबड़ी और तेज प्रताप को लंच के लिए ब्रेक दिया गया है। दोनों को भोजन कराने के लिए सांसद मीसा भारती गई हैं। ईडी ने लालू यादव को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है और बुधवार को बुलाया है।

राहत तो मिलनी ही है, कोई गुनाह थोड़े किए हैं; लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी ने केंद्र को घेरा

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 01- आपके नाम से जो जमीन है, वो आपने कैसे अर्जित की?

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 02- जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उनको आप कैसे जानती हैं?

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 03- नौकरी के बदले जमीन देने वालों से आप पहली बार कब मिलीं?

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 04- जमीन देने वालों को नौकरी देने की पैरवी आपने क्यों की?

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 05- आपके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जो बंगला खरीदा है, उसके बारे में आप क्या जानती हैं?

LIVE: राबड़ी-तेज प्रताप को लंच ब्रेक, लैंड फॉर जॉब केस में ED ने पूछे तीखे सवाल

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 06- पटना के सगुना स्थित अपार्टमेंट की जमीन आपने कब, कैसे और कितने में खरीदी?

राबड़ी देवी से ईडी का सवाल 07- अपार्टमेंट का निर्माण कब शुरू हुआ और जो पैसा लग रहा है, उसका स्रोत क्या है?

बता दें कि ईडी इस मामले में पहले भी लालू यादव के परिवार से पूछताछ कर चुकी है और इस केस में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत कुछ बेटियों के खिलाफ दिल्ली की विशेष अदालत में आरोप पत्र भी दायर कर रखा है। ईडी ने पिछले साल इस केस में पहली चार्जशीट फाइल करने के बाद एक पूरक आरोपपत्र भी दायर किया था।

ये भी पढ़ें:लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को लैंड फॉर जॉब मामले के ईडी केस में जमानत मिली
ये भी पढ़ें:पहली बार तेज प्रताप यादव की पेशी, लैंड फॉर जॉब केस में सपरिवार हाजिर हुए लालू
ये भी पढ़ें:लालू यादव ही लैंड फॉर जॉब घोटाले के साजिशकर्ता, ईडी की चार्जशीट में दावा
ये भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब केस में लालू के दूसरे बेटे भी फंसे, पहली बार तेजप्रताप यादव को समन