Firing near Patna Womens College PU students union elections campaign clash पटना वीमेंस कॉलेज के पास फायरिंग से हड़कंप, पीयू छात्र संघ चुनाव प्रचार में दो गुट भिड़े, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing near Patna Womens College PU students union elections campaign clash

पटना वीमेंस कॉलेज के पास फायरिंग से हड़कंप, पीयू छात्र संघ चुनाव प्रचार में दो गुट भिड़े

पटना वीमेंस कॉलेज के पास मंगलवार को फायरिंग से अफरातफरी मच गई। पीयू छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के बीच छात्रों के दो गुट भिड़ गए। उनके बीच गोलीबारी हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 March 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
पटना वीमेंस कॉलेज के पास फायरिंग से हड़कंप, पीयू छात्र संघ चुनाव प्रचार में दो गुट भिड़े

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुट मंगलवार को भिड़ गए। पटना वीमेंस कॉलेज के पास फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। छात्र मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि सैदपुर हॉस्टल के छात्र जब चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी फायरिंग हुई।

गोलीबारी में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान ही दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ और तभी किसी ने गोलीबारी कर दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें:पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर जन सुराज का हाथ NSUI के साथ

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का शोर चरम पर है। छात्र नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। 29 मार्च को पीयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है। दरभंगा हाउस में बीते 5 मार्च को छात्रों के दो गुट भिड़ गए थे और बमबाजी की गई थी। इससे पूर्व भी कई बार विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले पीयू के छात्रों के बीच फायरिंग और बमबाजी हो चुकी है।