कांग्रेस के टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा, राहुल गांधी का पीएस बन 2 लाख की ठगी; पहले ले चुके हैं करोड़ों
- पटना के एक होटल से एक शातिर को गांधी मैदान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी कर ली। हालांकि, गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा।

बिहार विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इसी साल चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनैतिक दल और चुनाव के उम्मीदवार जोर आजमाइश में जुट गए हैं। टिकट पाने के लिए नेता सभी प्रकार के जुगत लगा रहे हैं। इसका फायदा उठाने के लिए ठग गिरोह भी सक्रिय है। पटना के एक बड़े होटल से एक शातिर को गांधी मैदान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी कर ली। हालांकि, गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा। कहा जा रहा है कि यह गिरोह अबतक करोड़ों रुपए उतार चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांधी मैदान थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दरअसल बिहार में 2025 चुनावी साल है। हर पार्टी में चुनाव लड़ने वालों की संख्या अच्छी खासी है। यह आम धारणा है कि पैसे और पैरवी के दम पर टिकट हासिल किया जा सकता है। इसे ठग गिरोह ने हथियार बना रखा है। गिरोह दिल्ली से पटना और अन्य जिलों के संभावित कैंडिडेट से संपर्क कर रहा है। गिरोह के शातिर ने कुम्हार विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रवीण कुशवाहा से संपर्क किया।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के रानैतिक सलाहकार का नाम लेकर टिकट दिलाने का झांसा दिया। पटना में उसके लिए एक बड़े होटल में ठहरने के लिए रूम बुक किया गया। वहीं कई नेताओं को बुलाया गया और दो लाख रुपए जमा करा लिए गए। कांग्रेस विधायक अशफाक आलम से भी संपर्क किया गया। एक शातिर पैसे लेकर फरार हो गया जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। आरोप है कि यह शातिर पहले भी करोड़ों की ठगी कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक यह गिरोह पूरी तैयारी के साथ अपना काम कर रहा है ताकि किसी को शक नहीं हौ। पार्टी में पदाधिकारी बनाने के नाम पर प्रलोभन दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शातिरों द्वारा पार्टी की छवि धूमिल करने कोशिश की जा रही है।