Gang rape of intermediate student in Banka 16 year girl brutally raped by upmukhiya and brother in Banka Bihar बांका में इंटर की छात्रा से गैंगरेप, 16 साल की लड़की संग उपमुखिया और उसके भाई ने की दरिंदगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Gang rape of intermediate student in Banka 16 year girl brutally raped by upmukhiya and brother in Banka Bihar

बांका में इंटर की छात्रा से गैंगरेप, 16 साल की लड़की संग उपमुखिया और उसके भाई ने की दरिंदगी

  • विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वापस घर आ रही थी। रास्ते में पूर्व से घात लगाकर उक्त दोनों आरोपी छिपे थे। छात्रा को अकेली देख दबोच लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर जबरन मुंह काला किया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
बांका में इंटर की छात्रा से गैंगरेप, 16 साल की लड़की संग उपमुखिया और उसके भाई ने की दरिंदगी

बिहार के बांका में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा (16) के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गैंगरेप की शिकार नाबालिग के बयान पर पड़रिया पंचायत के उपमुखिया सहित दो लोगों के खिलाफ शनिवार की रात थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पड़रिया पंचायत के उपमुखिया गौतम मंडल है। जबकि दूसरा व्यक्ति उसी पंचायत के मुखिया का चचेरा भाई छोटू कुमार है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह इंटर का रजिस्ट्रेशन कराने पड़रिया प्लस टू उच्च विद्यालय गई थी। रजिस्ट्रेशन का काम अधूरा रहने पर ममेरी बहन के साथ उक्त गांव में ननिहाल चली गई। शनिवार को विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वापस घर आ रही थी।लौटने के दौरान घटना हुई। जहां रास्ते में पूर्व से घात लगाकर उक्त दोनों आरोपी छिपे थे। छात्रा को अकेली देख दबोच लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर जबरन मुंह काला किया। नाबालिग छात्रा देर रात घर पहुंची। देर से आने की बाद पूछने पर उसने घटना की जानकारी माता-पिता को दी।

ये भी पढ़ें:बेटे-बहू के टॉर्चर से तंग महिला पहुंची थाना, छोटा बाबू ने कर दिया गंदा कांड

अगले दिन पीड़ित छात्रा को लेकर परिजन थाना पर पहुंचे और पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कराया गया। पंचायत की मुखिया नेहा देवी ने घटना को काफी शर्मनाक बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उपमुखिया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में रविवार को बांका भेज दिया गया। घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। एक जन प्रतिनिधि की ऐसी हरकत पर लोग हैरत में हैं। आरोपी के परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं। पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस कोर्ट में बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:गया में रेप कर महिला की हत्या? नग्न हालत में सड़क किनारे मिली लाश