Lady tortured by son and daughter in law went to police station SI raped allegation in Jamui Bihar बेटे-बहू के टॉर्चर से तंग होकर पहुंची थाना, छोटा बाबू ने किया रेप; जमुई में दारोगा पर महिला का बड़ा आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lady tortured by son and daughter in law went to police station SI raped allegation in Jamui Bihar

बेटे-बहू के टॉर्चर से तंग होकर पहुंची थाना, छोटा बाबू ने किया रेप; जमुई में दारोगा पर महिला का बड़ा आरोप

  • महिला ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इधर आरोपी दारोगा ने इसे साजिश करार दिया है। महिला ने कोर्ट में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जमुईSat, 12 April 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
बेटे-बहू के टॉर्चर से तंग होकर पहुंची थाना, छोटा बाबू ने किया रेप; जमुई में दारोगा पर महिला का बड़ा आरोप

बिहार के जमुई में एक महिला ने थाना के छोटा बाबू (अपर थानाध्यक्ष) पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि छोटा बाबू ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर हवश का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी। महिला ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इधर आरोपी दारोगा ने इसे साजिश करार दिया है। महिला ने कोर्ट में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

महिला का कहा है कि उसका बेटा और बहू उसे खाना नहीं देते और मारपीट करते हैं। घर में रहने भी नहीं देते। पिछले दिनों बेटे ने उसे घर से निकाल दिया तो मदद के लिए झाझा थाना पर पहुंची। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली। उसे फिर से बुलाया गया। आरोप है कि दारोगा जनार्दन ठाकुर ने केस में मदद के बहाने उसे बुलाया और रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद धमकी दिया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। महिला ने बताया कि 4 महीने पहले वह शिकायत लेकर थाना गई थी। पीड़िता ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की है। उनका आरोप है कि दिसंबर 2024 में हुई इस घटना के बाद सहायक थानाध्यक्ष ने शिकायत करने पर जान से धमकी भी दी थी।

ये भी पढ़ें:प्राइवेट पार्ट काटा, सिर धड़ से अलग किया, बांका में युवक का बेरहमी से मर्डर

शुक्रवार को एक बार फिर पीड़ित महिला पुलिस के अधिकारियों से मिल सुरक्षा की मांग की है। एसपी मदन कुमार आनंद सिंह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने फोन पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। महिला रो-रो कर उसके साथ हुई घटना को बता रही थी। इधर आरोपी सहायक थानाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर का कहना है कि महिला किसी के बहकावे में आकर उन पर झूठा आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें:गया में रेप कर महिला की हत्या? नग्न हालत में सड़क किनारे मिली लाश

महिला का कहना है कि जान मारने की धमकी देने के कारण वह इतने दिनों तक चुप रही। जनार्दन ठाकुर ने कहा कि जब तक जिला में रहेंगे तब तक मेरे पास आना पड़ेगा। उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:साली से रेप का जीजा ने लिया बदला, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला