श्री सालासर बालाजी की शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
श्री सालासर बालाजी की शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु श्री सालासर बालाजी की शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु श्री सालासर बालाजी की शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान व श्री सालासर बालाजी का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। गोलपत्थर राम-जानकी के अलावा प्रमुख हनुमान मंदिरों में भीड़ रही। शहर के शहीद रोड पाराडाइज सिनेमा के पास श्री सालासर बालाजी मंदिर में सुबह से शाम तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जन्मोत्सव को लेकर श्री सालासर बालाजी का भव्य शृंगार किया गया। अभिषेक व पूजन के बाद सुंदरकांड और रामचरितमानस के मंत्रों से बालाजी मंदिर का इलाका गूंजता रहा। ध्वजारोहण के बाद निकली भव्य शोभा यात्रा
श्री सालासर बालाजी का जन्मोत्सव के मौके पर सुबह ध्वजारोहण के बाद मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकली। इसमें पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। सालासर मंदिर से निकलकर शोभा यात्रा आनंदी माई मोड़, गोलपत्थर हनुमान जी, टेकारी रोड, भदानी कोल्ड स्टोरेज, केपी रोड चौक, लहेरिया टोला होते हुए मंदिर वापस लौट आयी। फूल-मालाओं से सजी गाड़ी पर भगवान की भव्य तस्वीर आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में बाला परिवार के पवन मोर, प्रवीण मोर, शिवकैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, विनोद जसरायपुरिया, पिंटू पोद्दार, राजेश सिंघानिया, रवि कथूरिया व परमजीत सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
सुंदरकांड के संगीतमयी पाठ से गूंजा इलाका
शोभा यात्रा वापस लौटने के बाद मंदिर में आचार्य सुरेंद्र पांडेय, राकेश पांडेय व दीपक पांडेय के आर्चायत्व विधि-विधान शुरू हुआ। सबसे पहले भगवान का दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद भव्य शृंगार हुआ। विशेष पूजा-अर्चना के बाद श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ हुआ। सुंदरकांड के संगीतमय पाठ से पूजा इलाका गुंजायमान होता रहा। ब्राह्मण व श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीस का सामूहिक पाठ किया। बालाजी परिवार की ओर से सुरीली धुनों पर भजनों की माला पेश की गयी।
भजन-कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु, आज भंडारा
शाम में श्री सालासर बालाजी परिवार की ओर से शनिवार की शाम ही केपी रोड स्थित श्री मारवाड़ी पंचायत भवन में कई कार्यक्रम हुए। बालाजी परिवार के प्रवीण मोर ने बताया पहले पूजा हुई। इसके बाद भजन-कीर्तन शुरू हुआ। मुख्य कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक जय प्रकाश जी महाराज व उनकी मंडली ने एक से बढ़कर भजन पेशकर भक्तों को खूब झुमाया। श्री मोर ने बताया कि दूसरे दिन रविवार की दोपहर में मारवाड़ी पंचायत पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।