Delay in LPC Issuance Causes Frustration Among Farmers in Taradih Village Amas नौ महीने में रैयतों को नहीं मिला एलपीसी, जीटी रोड चौड़ीकरण का काम है अवरोध, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDelay in LPC Issuance Causes Frustration Among Farmers in Taradih Village Amas

नौ महीने में रैयतों को नहीं मिला एलपीसी, जीटी रोड चौड़ीकरण का काम है अवरोध

फोटो-एलपीसी नहीं बनने को लेकर आमस सीओ से मिलते रैयत रैप पर।नौ महीने में रैयतों को नहीं मिला एलपीसी, जीटी रोड चौड़ीकरण का काम है अवरोधनौ महीने में रैय

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 18 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on
नौ महीने में रैयतों को नहीं मिला एलपीसी, जीटी रोड चौड़ीकरण का काम है अवरोध

अंचल अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही की वजह से आमस की रामपुर पंचायत के ताराडीह गांव के रैयतों को नौ माह बाद भी एलपीसी बनकर नहीं मिला है। इससे रैयतों में बेहद नाराजगी है। जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रही जमीन के बदले मुआवजे के लिए रैयतों को एलपीसी की सख्त जरूरत है। इसके बिना मुआवजे की राशि नहीं मिल पा रही है। बुधवार को दर्जनों रैयत सीओ अरशद मदनी से मिलने अंचल कार्यालय पहुंचे थे। सीओ से संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने के कारण गुस्से में थे। ललित कुमार, राजेश यादव, अरविंद सिंह, विनय सिंह, सतेन्द्र यादव, अजय सिंह, सुबोध सिंह, बच्चू सिंह, प्रमिला देवी आदि रैयतों ने बताया कि एलपीसी के लिए करीब नौ माह पूर्व मार्च महीने में आवेदन करने के बाद से हर दिन अंचल का चक्कर लगा रहे हैं। अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी सिर्फ आजकल कर रहे हैं। इस वजह उन्हें मुआवजे की राशि नहीं मिल पा रही है। ताराडीह के 30 से अधिक रैयतों की यह शिकायत है। अन्य कई गांव-टोले के रैयतों की भी कुछ यही शिकायत है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण ये अपनी जमीन पर जीटी रोड चौड़ीकरण के काम शुरू नहीं होने दे रहे हैं।

बता दें कि पड़ोस के प्रखंड शेरघाटी व मदनपुर के रैयतों को मुआवजा मिल चुका है और यहां चौड़ीकरण का काम भी महीनों से चल रहा है।

कोट-

आवेदनों की जांच कराई जा रही है। कई में आपसी विवाद अड़चन बना हुआ है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एलपीसी बनाकर रैयत को दिए जाएंगे। ताकि आने वाले दिनों में उन्हें मुआवजे की राशि मिलने में कोई परेशानी न हो।

-अरशद मदनी, अंचलाधिकारी, आमस, गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।