गया में निजी अस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
शहर के एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना हॉस्पिटल में घंटों हंगामा करते रहे परिजन बाराचट्टी का

गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना हॉस्पिटल में शुक्रवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान गया के बाराचट्टी निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो हृदय रोग से पीड़ित थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अरुण कुमार की मौत हुई। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम अरुण कुमार को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत शुभकामना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में बताते हुए आईसीयू में रखा। हालांकि, शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही अरुण कुमार के परिजन अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल में समय पर इलाज नहीं दिया गया और डॉक्टरों की अनुपस्थिति ने मरीज की हालत और बिगाड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो मरीज को सही समय पर दवाइयां दी गईं, और न ही किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाया गया। वहीं, अस्पताल प्रबंधन से जुड़े पंकज कुमार ने इन आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि मरीज को आवश्यक सभी चिकित्सा सुविधाएं दी गईं, लेकिन उनकी हालत पहले से ही बहुत नाजुक थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की और अस्पताल प्रबंधन से भी बातचीत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन श्यामू यादव ने बताया कि गुरुवार को भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई। इसमें डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखी है। उन्हीने कहा घटना को लेकर लोगों में रोष है। अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। घटना के बाद से शुभकामना हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लग गए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। बयान इस मामले में प्राथमिकी कर ली गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पूरे घटना क्रम की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।