शेरघाटी विधायक ने आमस के लोगों की जानी समस्याएं
फोटो-आमस में लोगों के साथ विधायक की रैप पर।शेरघाटी विधायक ने आमस के लोगों की जानी समस्याएं शेरघाटी विधायक ने आमस के लोगों की जानी समस्याएं शेरघाटी
शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल रविवार को आमस के कई गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं जानी। उपेंद्र यादव ने सांव पंचायत के तेतरिया गांव में छाएदार चबूतरा निर्माण व चापाकल की मांग की। पिंडरा गांव के कुछ लोगों ने देवी मंदिर के पास से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होते टिकबास्थान तक सड़क नहीं होने से परेशानी उठाई। कहा बरसात के दिनों में गांव में बने अस्पताल व पर्यटन स्थल जाना मुश्किल हो जाता है। आमस के मुखिया मनोज यादव ने तिनकोनी व अन्य महादलित टोले में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की। कुछ लोगों ने तिलैया से मोरहर को जोड़ने वाली सड़क बनवाने की मांग की। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद से विस क्षेत्र के आमस, डोभी व शेरघाटी ब्लॉक में विकास के खूब काम हो रहे हैं। इस वर्ष के अंत तक तीनों ब्लॉक की सभी सड़कें चकाचक हो जाएंगी। आप अपने गांव-टोलों की समस्याएं बताएं उसका हल कराना मेरा कर्तव्य है। मौक पर हरि यादव, अरविंद कुमार, केसर यादव, रामाशीष यादव, बिक्कू यादव, सूरज यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।