Mohinul Haque Football Tournament Jahnabad Defeats Nalanda 2-0 जहानाबाद ने नालंदा को 2-0 गोल हराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMohinul Haque Football Tournament Jahnabad Defeats Nalanda 2-0

जहानाबाद ने नालंदा को 2-0 गोल हराया

गांधी मैदान स्टेडियम में मोइनुलहक फुटबॉल टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन आज पूर्व मध्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद ने नालंदा को 2-0 गोल हराया

गांधी मैदान स्टेडियम में संचालित मोइनुलहक फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे दिन गुरुवार को जहानाबाद बनाम नालंदा के बीच फुटबॉल मैच हुआ। जहानाबाद की टीम ने नालंदा टीम को 2-0 गोल से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किया। यह खेल दोनों ही टीम के लिए औपचारिकता मात्र था। इस मैच में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नालंदा को 2-0 गोल से हरा दिया। जहानाबाद की ओर से संतोष कुमार ने दोनों गोल बनाया। मध्यांतर के पहले 12 मिनट और 29 में मिनट पर दो गोल कर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति प्रदान कर दी। मध्यांतर तक का स्कोर 2-0 की ही रहा। मध्यांतर के बाद नालंदा के खिलाड़ियों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन कर जहानाबाद के गोल पोस्ट पर कई प्रहार किया। लेकिन, उनके खिलाड़ी समीर, विजय, सूरज कुमार, सत्यम कुमार ने कुछ खास नहीं कर पाया जिसके कारण एक भी गोल नालंदा की ओर से नहीं हो सका। जहानाबाद की टीम ने अपने तीन मैच में दो हार और एक जीत के साथ तीन अंक प्राप्त किया हैं। मैन ऑफ द मैच जहानाबाद के खिलाड़ी संतोष कुमार को दिया गया। उसने अपनी टीम के लिए दोनों गोल बनाया। शुक्रवार को दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच सुबह 7:00 बजे पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर का मुकाबला बक्सर के साथ तथा शाम का मैच गया का मुकाबला जहानाबाद के साथ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।