Neglected Community Toilets for Mahadalits in Amas A Dire Situation आमस में सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहीं, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNeglected Community Toilets for Mahadalits in Amas A Dire Situation

आमस में सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहीं

फोटो-आमस में सामुदायिक शौचालय का जर्जर हाल। आमस में सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहींआमस में सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहींआमस में सामुदायिक शौचा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on
आमस में सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहीं

अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी से आमस में महादलितों के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का बुरा हाल है। लाखों रुपये खर्च कर महादलित टोलों में बनाए गए शौचलय बनने के कुछ माह बाद ही बेकार हो गए। उपयोग नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों ने किबाड़ और नल तक उखड़ ले गए। इस वजह इज्जत घर खूद बेपर्द हो गए हैं। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में दो-दो महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए थे। इसका मुख्य उद्श्य खुले से शौचमुक्त के प्रति महादलितों जागरूक करना था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के इस ओर ध्यान नहीं होने से यहां यह हाल हो गया है। सांवकला पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश मांझी ने बताया कि बनाने के बाद शौचालयों को टोले के लोगों को सुपूर्द कर दिए गए थे। कुछ माह तक मॉनेटरिंग भी की जाती रही। लोग उपयोग भी किया करते थे। इसके बाद यह हाल हो गया। कुछ पंचायतों में सालों बाद भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि संबंधित कर्मी को पंचायत की राशि का उपयोग कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।