ओपीडी के आगे उभरे गड्ढे से मरीज परेशान
आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के आगे महीनों से गड्ढे बने हुए हैं, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी हो रही है। मरीज गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। अस्पताल को मरम्मत के लिए लाखों...

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के आगे महीनों से गड्ढे उभरे रहने के कारण इलाज कराने आनेवाले मरीजों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी हो रही है। ओपीडी के आगे मुख्य गेट के सामने गड्ढे में मरीज गिरकर जख्मी हो रहे हैं। जीटी रोड के किनारे स्थित तीस बेड वाले इस अस्पताल में आमस के अलावा गुरुआ व बांकेबाजार प्रखंड के मरीज इलाज कराने आते हैं। हर दिन यहां दो सौ से अधिक मरीजों की इलाज की जाती है। इस बारे में पूछे जाने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि इसे ठीक करवाने में लाख रुपए से अधिक की जरूरत है। जिसके लिए अस्पताल में फंड नहीं है। कहा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देकर ठीक करवाने की मांग की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।