पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कैंप 200 से अधिक लोग आए
केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मंगलवार को गया और बोधगया में विशेष शिविर लगाए गए। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने आयोजित किए गए कैंप में 200 से अधिक लोग आए, जिनमें से कई...

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर मंगलवार को गया शहर से लेकर बोधगया में विशेष शिविर लगाया गया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से लगाए गए कैंप में करीब दो सौ से अधिक लोग आए। दर्जनों लोगों ने आवेदन दिया। कुछ लोग जानकारी लेकर ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कही। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर मंगलवार को शिविर लगे। गया शहर में पंजाबी कॉलोनी, गांधी मैदान के पास पावर हाउस और नूतन नगर स्थित चिरंजीवी भवन में विशेष कैंप लगा। वहीं बोधगया के पचहट्टी में शिविर लगेगा। कैंप में दो सौ से अधिक लोग आएं। योजना की जानकारी ली। आवेदन भी दिया। कैंप में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी लोगों की गयी। इसके फायदे बताए गए। बताया कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।