Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seize Two Tractors in Illegal Sand Mining Operation at Morhar River
बालू उत्खनन करते कोठी पुलिस ने दो ट्रैक्टर किया जब्त
कोठी पुलिस ने बघौता गांव के पास मोरहर नदी में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर जब्त किए। थानाध्यक्ष संजीत कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर चालक और मजदूर मौके से भागने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 26 March 2025 07:52 PM

कोठी पुलिस ने बुधवार को बघौता गांव के पास मोरहर नदी में छापेमारी कर बालू उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त की। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोरहर नदी में छापेमारी की गई। इसमें दो ट्रैक्टर को बालू उत्खनन करते जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख ही चालक और मजदूर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी दोनों ट्रैक्टर मालिक और चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।