Special Lecture on Research Methodology at Magadh University Highlights Knowledge Creation मविवि में विशेष व्याख्यान का आयोजन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSpecial Lecture on Research Methodology at Magadh University Highlights Knowledge Creation

मविवि में विशेष व्याख्यान का आयोजन

मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग और श्रम व समाज कल्याण विभाग ने 'शोध पद्धति: ज्ञान सृजन का एक माध्यम' विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया। डॉ. एमपी यादव ने शोध की बारीकियों और संरचना के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 March 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
मविवि में विशेष व्याख्यान का आयोजन

मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग और श्रम व समाज कल्याण विभाग की ओर से शोध पद्धति: ज्ञान सृजन का एक माध्यम विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के पूर्व सहायक प्राध्यापक डॉ. एमपी यादव शोधार्थियों को शोध की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शोध पद्धति और शोध संरचना से संबंधित विषय पर अपने अनुभवों और सिद्धांतों का समागम करते हुए शोधार्थियों को समाज कल्याणकारी विषयों पर शोध करने को प्रेरित किया। इसी अवसर पर डॉ. एम. पी. यादव का विदाई सह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक डॉ. सौरभ कुमार ने प्रो. यादव के जीवन के अनके पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. कुमारी दीपा रानी व प्रो. आरएस जमुआर ने डॉ. यादव के जीवन के संघर्षों सहित अकादमिक उपलब्धियों पर केंद्रित बातों के बारे में बताया। इस मौके पर श्रम एवं समाज कल्याण के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अब्दुल हन्नान, डॉ. इमरान आलम, डॉ. गजला शाहीन और श्रम एवं समाज कल्याण के सहायक प्राध्यापक डॉ. वंदना कुमारी व डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह समेत विभाग के विद्यार्थी व कई शोधार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।