सीएसएमटी-आसनसोल के बीच 07 अप्रैल से 23 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। 01145-01146 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 07 अप्रैल से 23 जून तक संचालित होगी, जो...

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसी के तहत गया जंक्शन के रास्ते 01145-01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।धनबाद-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल के रास्ते परिचालित होने वाली गाड़ी संख्या 01145 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 07 अप्रैल से 23 जून तक सीएसएमटी मुंबई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 11:05 बजे खुलकर तीसरे दिन 02:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से रात 09:00 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 08:15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। बताया गया कि परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण रेल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।