सानू स्पोट्स को हराकर उसास देवरा की टीम बनी विजेता
रेवई में आरसीसी कप का फाइनल मैच सानू स्पोट्स, टिकारी और कोंच की उसास देवरा टीम के बीच खेला गया। उसास देवरा ने सात विकेट से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शिवम ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ...
रेवई में चल रहे आरसीसी कप का फाइनल मैच रविवार को सानू स्पोट्स, टिकारी और कोंच की उसास देवरा टीम के बीच खेला गया। उसास देवरा की टीम ने सात विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी का कब्जा जमाया। मैंच में शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की। टॉास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिकारी की टीम निर्धारित 14 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये। टिकारी की ओर से अंकित ने 42, चंदन ने 34 और अविनाश ने 21 रन बनाया। उसास के गेंदबाज शिवम, अभिषेक, रंजीत ने एक-एक विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए उसास की टीम ने दसवें ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बना लिये। उसास के खिलाड़ी शिवम सिंह ने 75 रनों की तेज पारी खेली। बेहतर प्रदर्शन करने वाले उसास टीम के खिलाड़ी शिवम सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मऊ थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने दिया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार शिक्षक नेता प्रेम प्रकाश ने शिवम को दिया। बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार टिकारी के खिलाड़ी अविनाश को दिया गया। रनर-अप और विनर की ट्रॉफी राजद के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार आजाद, मऊ थानाध्यक्ष राहुल कुमार और शिक्षक नेता प्रेम प्रकाश ने दोनों टीमों के कप्तान को प्रदान किया। दोनों टीमों को नकद इनाम भी दिया गया। मैंच में मुन्ना और अमित ने अम्पायर की भूमिका निभाई। अंकित, मिठू, रौशन, मनीष आदि ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।