girl dance shot dead by harsh firing in bihar darbhanga बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़girl dance shot dead by harsh firing in bihar darbhanga

बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत

  • बताया गया है कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चली। इसमें एक गोली नृत्य कर रही डांसर के पेट में लगी। इस घटना में नर्तकी के पेट से आंत बाहर निकल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में विनय कुमार, कपिल अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, जाले/कमतौल, दरभंगाSun, 20 April 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत

दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा में रविवार की सुबह हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि जोगियारा पंचायत स्थित जोगी बाबा मंदिर के पास जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह की शादी आगामी 21 अप्रैल को होने वाली थी। बीते शनिवार की देर रात एवं रविवार की अलसुबह उनके आवास पर हल्दी की रस्म के दौरान गीत और नृत्य का दौर चल रहा था।

बताया गया है कि इस दौरान करीब 2:30 बजे की गई हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। मौके पर मौजूद लोग जख्मी नर्तकी को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राम विनय सिंह पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं। शादी के मौके पर दो-तीन दिन पूर्व ही अपने गांव जोगियारा आए एवं शादी की तैयारी में जुट गए। पड़ोसियों ने बताया कि कार्यक्रम देर रात शुरू होने के कारण हम लोग अपने अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब तक हम लोग कुछ समझते तब तक घायल नर्तकी को लेकर परिवार के लोग निकल चुके थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में पुलिस लाइन के अंदर फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला
ये भी पढ़ें:पत्नी और 2 बच्चों को जिंदा जला डाला, बिहार की अदालत ने दोषी को दी सजा-ए-मौत

बताया गया है कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चली। इसमें एक गोली नृत्य कर रही डांसर के पेट में लगी। इस घटना में नर्तकी के पेट से आंत बाहर निकल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में विनय कुमार, कपिल अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा वरीय पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली एवं मामले की छानबीन में जुट गई।

ये भी पढ़ें:पटना में छात्रा ने क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी, किराये के मकान में सुसाइड
ये भी पढ़ें:पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की छात्र से पूछताछ, मोबाइल भी ले गई टीम
ये भी पढ़ें:पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग