बिहार में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, पेट से बाहर निकल आया आंत; मौत
- बताया गया है कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चली। इसमें एक गोली नृत्य कर रही डांसर के पेट में लगी। इस घटना में नर्तकी के पेट से आंत बाहर निकल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में विनय कुमार, कपिल अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा में रविवार की सुबह हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि जोगियारा पंचायत स्थित जोगी बाबा मंदिर के पास जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह की शादी आगामी 21 अप्रैल को होने वाली थी। बीते शनिवार की देर रात एवं रविवार की अलसुबह उनके आवास पर हल्दी की रस्म के दौरान गीत और नृत्य का दौर चल रहा था।
बताया गया है कि इस दौरान करीब 2:30 बजे की गई हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। मौके पर मौजूद लोग जख्मी नर्तकी को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राम विनय सिंह पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं। शादी के मौके पर दो-तीन दिन पूर्व ही अपने गांव जोगियारा आए एवं शादी की तैयारी में जुट गए। पड़ोसियों ने बताया कि कार्यक्रम देर रात शुरू होने के कारण हम लोग अपने अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब तक हम लोग कुछ समझते तब तक घायल नर्तकी को लेकर परिवार के लोग निकल चुके थे।
बताया गया है कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चली। इसमें एक गोली नृत्य कर रही डांसर के पेट में लगी। इस घटना में नर्तकी के पेट से आंत बाहर निकल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में विनय कुमार, कपिल अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा वरीय पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली एवं मामले की छानबीन में जुट गई।