police man killed after firing in police line bettiab west champaran बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़police man killed after firing in police line bettiab west champaran

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला

  • वही हत्या करने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटनास्थल से इंसास राइफ़ल की गोली के 12 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। सूत्रो के अनुसार पुलिस लाइन के बैरक में जवान सोए हुए थे, अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पश्चिम चंपारणSun, 20 April 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, एक सिपाही को गोलियों से भून डाला

बिहार से बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस लाइन में जवानों के बीच फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। बेतिया पुलिस लाइन के बैरक में एक जवान ने अपने साथी की गोली मार हत्या कर दी है। इंसास रायफल से सोनू कुमार को 12 गोलिया मारी है। जिससे घटनास्थल पर ही सिपाही सोनू कुमार की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात लगभग 12 बजे की है। एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मृतक सोनू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। 

वही हत्या करने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटनास्थल से इंसास राइफ़ल की गोली के 12 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। सूत्रो के अनुसार पुलिस लाइन के बैरक में जवान सोए हुए थे, अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें:अब 15 हजार की आबादी पर एक उप डाकघर, पोस्ट ऑफिस से लोगों को जोड़ने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और ठनका, तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट

जवान व पुलिस लाइन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोनू कुमार का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था । उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मौके पर पहुंचे। गोली मारने वाले जवान सर्वजीत को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया। उसके पास मौजूद इंसास रायफल को जब्त कर लिया गया।

सर्वजीत कुमार कैमूर जिले के रहने वाले हैं। साल 2013 में वो पुलिस बस में शामिल हुए थे। सर्वजीत और सोनू कुमार दोनों बैचमेट थे। सोनू भोजपुर जिले का रहने वा था। दोनों साथ ही काम करते थे और दोनों का हाल ही में पश्चिम चंपारण के सिकटा में ट्रांसफर हुआ था।

ये भी पढ़ें:पटना में राइस मिल के पास से कहां लापता हो गए कारोबारी, अब तक नहीं मिला सुराग
ये भी पढ़ें:लड़की के लिए बैट से मार कर 17 साल के छात्र की हत्या, पटना से 7 नाबालिग पकड़ाए