Bihar Weather Today: बिहार के इन 4 जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और ठनका, तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट
- Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात होगा।

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम लोगों को छका रहा है। तापमान बढ़ने की वजह से कुछ जिलों में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं कुछ जिलों में बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन ने सबको हैरान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात देखने को मिला है। आज भी राज्य के चार जिलों में मौसम बदला रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है।
शनिवार को मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 11 जिलों के एक-दो शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। जमुई में सबसे अधिक 23.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सूरज के तल्ख तेवर के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई तो ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। राज्य का से गर्म शहर 38 डिग्री के साथ डेहरी और सबसे ठंडा शहर 16.3 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा। राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.7 व न्यूनतम में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 33.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। प्री-मानसून में अबतक समान्य से 177% अधिक बारिश हुई है।