Brother Files Case Against Five for Abducting Sister in Pilibhit लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBrother Files Case Against Five for Abducting Sister in Pilibhit

लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - एक भाई ने अपनी 19 वर्षीय बहन के अपहरण के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 19 अप्रैल को उसकी बहन को गांव के शिवकुमार द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लिया गया। भाई का आरोप है कि उसके घर से 55...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहन को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव युवक ने पुलिस को बताया कि, उसके मोहल्ले के शिवकुमार का रिश्तेदार जिला पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव भगवंतापुर निवासी शिवम उर्फ शिवकुमार का उसके घर आना जाना था। 19 अप्रैल को दापहर दो बजे उसकी 19 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन को भगवाने में गांव के शिवकुमार व उनकी पत्नी व उनके रिश्तेदार श्याम बिहारी, साजन व प्रदीप का हाथ है। घर में रखे 55 हजार रुपए नगद व जेवर साथ ले गई है। पांच भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बंडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।