Criminals Damage Biometric System at Tetulmari Coal Mine Workers Face Attendance Issues तेतुलमारी कोलियरी में अपराधियों ने बायोमैट्रिक सिस्टम की चोरी की, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCriminals Damage Biometric System at Tetulmari Coal Mine Workers Face Attendance Issues

तेतुलमारी कोलियरी में अपराधियों ने बायोमैट्रिक सिस्टम की चोरी की

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
तेतुलमारी कोलियरी में अपराधियों ने बायोमैट्रिक सिस्टम की चोरी की

सिजुआ। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी की पीएसटी दो नंबर खदान की हाजरी घर में लगे बायोमैट्रिक सिस्टम को रविवार की देर रात अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें लगे केबल व सिस्टम को लेकर फरार हो गया। सोमवार की सुबह जब प्रथम पाली के कर्मी हाजरी बनाने यहां पहुंचे तो सिस्टम गायब पाया। तत्काल इसकी जानकारी कोलियरी प्रबंधक को दी। कर्मियों ने बताया कि अपराधियों द्वारा आये दिन खदान के भीतर केबल व मोटर के पाटर्स पूर्जे की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। कहा कि बगल में तेतुलमारी थाना अवस्थित है। इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देने से नहीं चुकते हैं। सिस्टम चले जाने से 319 कोल कर्मियों का हाजिरी बनाने में परेशानी हुई है। इस संबंध में हाजिरी लिपिक दुलार चंद यादव ने बताया की कोल कर्मियों की हाजिरी अब रजिस्टर में बनाया जाएगा। इस घटना से कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है। इधर घटना के बाद कोल कर्मियों में रोष व्याप्त है। तेतुलमारी कोलियरी के एजेंट सुनील कुमार दास ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस से शिकायत करने की प्रक्रिया की जा रही है। फिलहाल कर्मियों की हाजरी रजिस्टर में ही बनाया जाएगा, शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।