Trader Sues Eight for Embezzling Millions in Rice Deal चावल के 10 लाख से अधिक रूपए हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTrader Sues Eight for Embezzling Millions in Rice Deal

चावल के 10 लाख से अधिक रूपए हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - एक व्यापारी ने चावल के लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी ने हरियाणा में चावल भेजा था, लेकिन पैसे नहीं मिले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
चावल के 10 लाख से अधिक रूपए हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज

चावल के लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए व्यापारी ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुंवरगंज मोहल्ला निवासी प्रिंस गुप्ता ने बताया कि तिलहर मंडी समिति परिसर के मै. साईं बाबा ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर है। पोटरगंज निवासी व्यापारी बृजेश गुप्ता ने 1024767 रूपये कीमत का 350 क्विंटल चावल 7 सितंबर 2024 को हरियाण के मजरा रोड चौक अंतर्गत गौतम फूड्स के यहां भिजवाया था। कई बार रुपए मांगने के बाद भी उसके रुपए नहीं मिले। उसके बाद जब वह हरियाणा जाकर व्यापारी से मिला तब उन्होंने बताया कि जिस फर्म पर चावल भेजा गया था वह फर्म काफी दिन पूर्व बिक चुकी है, उन पर उसका कोई बकाया नहीं है। दबाव डालने पर व्यापारी रोहित गोयल अपने तमाम साथियों के साथ झगड़ा पर आमादा हो गए। जब उसने इसकी शिकायत तिलहर के व्यापारी बृजेश गुप्ता से की तो आरोप है कि गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला पोटरगंज निवासी बृजेश कुमार गुप्ता, हरियाणा के कैथल निवासी रोहित गोयल, मोहित गोयल, रामरतन, नीरू वाला, प्रवीन जिंदल, नीरज सिंधला व देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।